scriptAhmedabad News : 23 घंटे रहेगा पुष्य नक्षत्र, यह रहेगा खरीदारी का शुभ मुहूर्त | Pushya nakshatra today | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : 23 घंटे रहेगा पुष्य नक्षत्र, यह रहेगा खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Monday-Tuesday Pushya nakshatra, Deepawali, Ahmedabad News, Gujrat News

अहमदाबादOct 20, 2019 / 09:30 pm

Gyan Prakash Sharma

Ahmedabad News : 23 घंटे  रहेगा पुष्य नक्षत्र, यह रहेगा खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Deepawali shopping in Vadodara

अहमदाबाद. बाजार में दीपावली की रोनक शुरू हो गई है। अभी तक घरों की सफाई एवं घरेलू सामान की खरीदारी चल रही है, लेकिन सोमवार को सोने-चांदी सहित आभूषणों की खरीदारी शुरू हो जाएगी। क्योंकि सोमवार शाम को पुष्य नक्षत्र शुरू होगा, जो मंगलवार को भी रहेगा। इस प्रकार इस बार दीपावली से पूर्व दो दिन पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है, जिसमें सोने-चांदी की खरीदारी शुभ माना जाता है।

शास्त्रों के अनुसार यूं तो हर महीने पुष्य नक्षत्र आता है और लोग सोने-चांदी की खरीदी भी करते हैं, लेकिन दीपावली से पहले आने वाले पुष्य नक्षत्र का महत्व ज्यादा होता है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, यहीं कारण की सोमवार को सोने-चांदी की खरीदारी होगी। इस वर्ष सोम पुष्प एवं मंगल पुष्य का शुभ योग बन रहा है। दूसरी ओर, सोना-चांदी व्यापारियों का कहना है कि इस बार ग्राहकी पर मंदी का असर दिखाई दे रहा है।
२३ घंटे रहेगा पुष्य नक्षत्र

इस बार २३ घंटे पुष्य नक्षत्र योग रहेगा। सोमवार शाम को ५.३२ पर पुष्य नक्षत्र शुरू होगा, जो मंगलवार शाम को ४.३९ बजे तक रहेगा। इस नक्षत्र में सोना-चांदी एवं बही-चौपड़ा खरीदना उत्तम माना जाता है। मंगलवार सुबह ८.३९ बजे से दोपहर १.५० बजे तक शुक्र, बुध एवं चंद्र कीहोरा और चल, लाभ व अमृत का चौघडिय़ा और अभिजीत मुहूर्त श्रेष्ठ है। दोपहर ३.१६ बजे से ४.३९ बजे तक शुभ चौघडिय़ा एवं शुक्र की होरा उत्तम है।

-शास्त्री बालकृष्ण दवे अहमदाबाद।

ग्राहकी पर हो सकता है मंदी का असर

पुष्य नक्षत्र में इस बार ग्राहकी पर मंदी का असर दिखाई दे रहा है। हर वर्ष इस नक्षत्र से पूर्व होने वाली बुकिंग इस बार ना के बराबर है और दीपावली से पूर्व जो ग्राहकी होती थी, वह भी कम ही हो रही है। फिलहाल सोने का भाव ३९ हजार ५०० (प्रति १० ग्राम) रुपए एवं चांदी का भाव ४६ हजार रुपए किलो है। इसके अलावा, सोने के आभूषणों का भाव ३८ हजार ३०० (प्रति १० ग्राम) रुपए है।

– संजय कोठारी-आभूषणों के थोक विक्रेता, अहमदाबाद

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News : 23 घंटे रहेगा पुष्य नक्षत्र, यह रहेगा खरीदारी का शुभ मुहूर्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो