scriptरेल टिकटों की कालाबाजारी का पर्दाफाश | Racket busted of rail tickets, accused arrested | Patrika News
अहमदाबाद

रेल टिकटों की कालाबाजारी का पर्दाफाश

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)- अहमदाबाद

अहमदाबादMay 16, 2019 / 09:35 pm

Pushpendra Rajput

RPF

रेल टिकटों की कालाबाजारी का पर्दाफाश

अहमदाबाद. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)- अहमदाबाद की टीम ने रेल आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करने का पर्दाफाश किया है। इस मामले में आरपीएफ टीम ने आठ ई-टिकटें जब्त कीं। ये आरोपी पर्सनल आईडी से ई-टिकटें निकालकर जरूरतमंदों को ज्यादा रुपए लेकर दे देता था। आरोपी से आठ ई-टिकटें मिली हैं, जिसमें पांच टिकटें ऐसी हैं जो यात्रियों को देनी थी। जबकि तीन ऐसी टिकटें थी, जिनका उपयोग किया जा चुका है। यह आरोपी अमराईवाडी इलाके में ट्रैवल एजेंसी चलाता है। आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सैयद सरफराज अहमद के आदेश और
आरपीएफ-अहमदाबाद के निरीक्षक ग्रेसियस फर्नांडीज के नेतृत्व में उप निरीक्षक रीचा, अनवर हुसैन, सहायक उप निरीक्षक जमील अहमद और कांस्टेबल मनदीप यादव ने फर्जी ग्राहक बनाकर उस ट्रैवल एजेंसी पर दबिश दी थी।
उधर, आरपीएफ -अहमदाबाद मंडल ने पिछले एक वर्ष में अहमदाबाद समेत अलग-अलग बड़े स्टेशनों और एजेंटों पर दबिश देकर 89 मामले पकड़े। इन मामलों में आरोपियों से 626 टिकटें बरामद की गईं। जो 17,76,919 रुपए की थी। कालाबाजारी करने वाले विशेष सॉफ्टवेयरों के जरिए भी टिकट निकालते थे। ये ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जिनके जरिए आरोपी एक साथ कई टिकटें निकाल लेते थे।

Home / Ahmedabad / रेल टिकटों की कालाबाजारी का पर्दाफाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो