scriptएच एल कॉमर्स कॉलेज में रैगिंग, दो आरोपी गिरफ्तार | Ragging in HLCC, dalit student attempts suicide, two student arrested | Patrika News
अहमदाबाद

एच एल कॉमर्स कॉलेज में रैगिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ छात्रों के परेशान करने से दलित छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश , नवरंगपुरा पुलिस ने एट्रोसिटी, धमकाने का मामला किया दर्ज

अहमदाबादSep 22, 2018 / 05:47 pm

nagendra singh rathore

HLCC

एच एल कॉमर्स कॉलेज में रैगिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद. शहर के नामी कॉलेज एच.एल.कॉमर्स कॉलेज में रैगिंग की घटना सामने आई है। बीकॉम के प्रथम वर्ष के दलित छात्र को तृतीय वर्ष के छात्रों की ओर से परेशान किए जाने के चलते उसने शुक्रवार शाम कॉलेज के शौचालय में जाकर फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे उपचार के लिए वी.एस.अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवरंगपुरा पुलिस ने पीडि़त छात्र की शिकायत पर चार छात्रों के विरुद्ध एट्रोसिटी का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच इलाके के एसीपी ए.के.परमार को सौंपी गई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
एच.एल.कॉमर्स कॉलेज के ही होस्टल में रहने वाले मूलत: अमरेली जिले के राजुला तहसील निवासी दलित छात्र दीपेश (२०) (नाम बदला है) ने शुक्रवार को कॉलेज के शौचालय में विषाक्त पीकर आत्महत्या की कोशिश की।
उसका आरोप है कि कॉलेज में बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों क्षितिज रबारी, जय भरवाड़, अजमल रबारी और एक अन्य विद्यार्थी उसे आए दिन परेशान करते हैं। बीते तीन महीनों से बिना किसी कारण के विद्यार्थी उसे परेशान करते आ रहे हैं। आरोपी छात्र कॉलेज में रिशेष के समय में सबके सामने डांस करने और पेंट उतारने के लिए कहते। इनकार करने पर उस पर जातिसूचक टिप्पणी भी करते होने का आरोप लगाया है।
दीपेश का आरोप है कि इनकार करने पर आरोपियों ने २० सितंबर को कॉलेज छूटने के बाद कॉलेज के गेट पर उसकी पिटाई की। उसका कॉलर पकड़कर मारपीट की, अभद्र भाषा में बात की। इसकी शिकायत उसने सामने ही स्थिति पुलिस चौकी में पीेसआई से की तो उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा, उस समय प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई। वापस लौटने पर फिर से आरोपियों ने उसे चाकू दिखाकर डराया, धमकाया। पीटा कहा कि हमारे विरुद्ध शिकायत करने गया था। जिससे आहत होकर उसने शुक्रवार को यह कदम उठाया।
नवरंगपुरा थाने के पुलिस निरीक्षक ए.एम.परमार ने बताया कि दीपेश (२०) की शिकायत पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत, मारपीट और धमकाने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। चार में से दो आरोपियों को क्षितिज रबारी और जय भरवाड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद एचएल कॉमर्स कॉलेज ने भी मामले की अंदरूनी स्तर पर जांच शुरू की है।
घटना निंदनीय, तटस्थ जांच बाद कड़ी कार्रवाई: शिक्षामंत्री
शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा ने भी एचएल कॉमर्स कॉलेज में एक दलित छात्र की रैगिंग किए जाने की सामने आई घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना की तटस्थ जांच कराई जाएगी और इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Home / Ahmedabad / एच एल कॉमर्स कॉलेज में रैगिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो