scriptरेलवे ने छेड़ा अभियान, 160 अनधिकृत वेंडर धरे गए | Railway compaign against unathorized vendors | Patrika News
अहमदाबाद

रेलवे ने छेड़ा अभियान, 160 अनधिकृत वेंडर धरे गए

पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में अनधिकृत वेंडर

अहमदाबादMay 26, 2019 / 09:25 pm

Pushpendra Rajput

trains

रेलवे ने छेड़ा अभियान, 160 अनधिकृत वेंडर धरे गए

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में अनधिकृत वेंडरों के खिलाफ 15 दिन का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 32 टिकिट चेकिंग व 21 आरपीएफ़ स्टाफ की टीमों की ओर से मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों की जांच की गई, जिसमें तकरीबन 160 अनधिकृत वेंडरों से 52,390 रुपए जुर्माना वसूला गया। ऐसे अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेंगे। स्टेशन व ट्रेन में अनधिकृत वेंडरों से खाने -पीने की वस्तुएं ना खरीदें। इसके अलावा वेंडरों व स्टाल धारकों से बिल का आग्रह करें।
भावनगर-ओखा पैसेंजर कल वांकानेर तक जाएगी
राजकोट. राजकोट मण्डल पर इंजीनियरिंग विभाग की ओर से रेलवे क्रॉसिंग 96 पर गर्डर लॉंचिंग के लिए रविवार को चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा । इस चलते शनिवार को भावनगर से चलनेवाली ट्रेन 59207 भावनगर-ओखा पैसेंजर को वांकानेर में शार्ट टर्मिनेट किया जायेगा। यह ट्रेन वांकानेर-ओखा के बीच निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 59208 ओखा- भावनगर पैसेंजर रविवार को राजकोट से भावनगर के लिए चलाया जायेगा तथा यह ट्रेन ओखा-राजकोट के बीच निरस्त रहेगी । यात्रा के दौरान ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा-जामनगर 1.20 घंटा, ट्रेन संख्या 16613 राजकोट-कोयम्बतूर तथा ट्रेन 22960 जामनगर-सूरत व ट्रेन 59548 ओखा-अहमदाबाद पैसेंजर ट्रेन भी मार्ग में विलम्बित रहेगी।

Home / Ahmedabad / रेलवे ने छेड़ा अभियान, 160 अनधिकृत वेंडर धरे गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो