scriptरेलकर्मी पर हमला, जीआरपी कांस्टेबल पर आरोप | Railway employee, attacked, GRP constable, Gandhidham | Patrika News
अहमदाबाद

रेलकर्मी पर हमला, जीआरपी कांस्टेबल पर आरोप

Railway employee, attacked, GRP constable, gandhidham railway station, Goods clerk,

अहमदाबादNov 17, 2019 / 10:57 pm

Pushpendra Rajput

रेलकर्मी पर हमला, जीआरपी कांस्टेबल पर आरोप

रेलकर्मी पर हमला, जीआरपी कांस्टेबल पर आरोप

गांधीधाम. गांधीधाम स्टेशन (Gandhidham railway station) पर शुक्रवार रात राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के कांस्टेबल समेत दो व्यक्तियों ने एक रेलकर्मी (Railway employee) पर हमला (attacked) कर दिया। यह भी आरोप है कि रेलकर्मी (Railway employee) को जान से मारने की धमकी दी।
यह वाकया उस समय हुआ जब गुड्स क्लर्क (Goods clerk) सन्दीप शर्मा ट्रेन संख्या 19116 सयाजीनगरी एक्सप्रेस पर लोडिंग का काम करवा रहे थे तभी दो व्यक्तियों ने हमला कर दिया। एवं गालीगलौज की। इन हमलावरों में एक व्यक्ति जीआरपी कांस्टेबल था, जो गांधीधाम स्टेशन पर जीआरपी पोस्ट पर तैनात है। जबकि दूसरा उसका साथी था, आरोपी ट्रेन में एक बाइक बुक करने के लिए दबाव बना रहे थे। संदीप शर्मा का कहना था कि बुकिंग का वक्त खत्म हो गया है, अब अगले दिन बुक होगी, लेकिन आरोपी उससे हाथापाई करने लगा रेलकर्मी संदीप शर्मा के अनुसार आरोपी नशे में धुत था। इससे पहले भी कई बार आरोपी रेलकर्मियों से स्टेशन पर हंगामा किया है
वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन इस घटना की निंदा की है। और अहमदाबाद मंडल रेल प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी रेल कर्मचारी ऐसी घटना न बने।

Home / Ahmedabad / रेलकर्मी पर हमला, जीआरपी कांस्टेबल पर आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो