scriptकोसंबा स्टेशन पर बनी मधुबनी पेन्टिंग आकर्षण का केन्द्र | railway station, painting, attraction, passengers, facility, Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

कोसंबा स्टेशन पर बनी मधुबनी पेन्टिंग आकर्षण का केन्द्र

railway station, painting, attraction, passengers, facility, Gujarat : यात्री सुविधा समिति ने सराहा

अहमदाबादNov 25, 2021 / 09:42 pm

Pushpendra Rajput

कोसंबा स्टेशन पर बनी मधुबनी पेन्टिंग आकर्षण का केन्द्र

कोसंबा स्टेशन पर बनी मधुबनी पेन्टिंग आकर्षण का केन्द्र

वडोदरा. वडोदरा मंडल के कोसंबा स्टेशन पर लगाई गई मधुबनी पेंटिंग आकर्षण का केन्द्र है। यह पेन्टिंग देखकर वडोदरा मंडल के स्टेशनों का जायजा लेने पहुंचे रेलवे मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने सराहा। साथ ही वडोदरा स्टेशन पर ् स्क्रैप मटीरियल से बने सिटिंग अरेंजमेंट की भी सराहना की वडोदरा मंडल पर रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति की ओर से यात्री सुविधाओं को लेकर स्टेशनों का निरीक्षण किया जा रहा है।
वडोदरा मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. जिनिया गुप्ता ने कहा कि निरीक्षण के तहत समिति के चेयरमेन पी के कृष्ण दास की अगुवाई में सदस्य विभाषवानी अवस्थी, गिरीशभाई राजगोर, छोटूभाई पाटिल, मधुसूदन पी, डॉक्टर अभिलाष पाण्डेय, डॉ. राजेन्द्र फड़के, कैलाश वर्मा व ग़ोटाला उमा रानी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा वडोदरा मण्डल के उत्राण, कोसंबा, अंकलेश्वर, भरूच तथा वडोदरा स्टेशनों का निरीक्षण किया गया है।
समिति ने यात्री सुविधाओं से संबंधित जुड़े सभी पहलुओं पर गहन निरीक्षण किया गया तथा यात्रियों से भी फ़ीड्बैक लिया। इस दौरान यात्रियों ने रेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही यात्री सुविधाओं के प्रति संतुष्टि दिखाते हुए साफ़ सफ़ाई व्यवस्था की भी तारीफ़ की। अंकलेश्वर, भरुच, व वडोदरा में स्थापित बेबी कार्नर, अंकलेश्वर के वेटिंग रूम में लगाया गया पालनाघर , कोसंबा के हेरिटेज कक्ष भी सराहना की। समिति द्वारा चम्पानेर रोड , समलाया ज़ं तथा छायापुरी स्टेशनों की यात्री सुविधाओं से संबंधित निरीक्षण की भी योजना है।निरीक्षण में अपर मण्डल रेल प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी साथ है।

Home / Ahmedabad / कोसंबा स्टेशन पर बनी मधुबनी पेन्टिंग आकर्षण का केन्द्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो