scriptआणंद जिले में चहुंओर हल्की बारिश | Rain, Anand, Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

आणंद जिले में चहुंओर हल्की बारिश

फसल के लिए महत्वपूर्ण

अहमदाबादJul 06, 2020 / 10:42 pm

Omprakash Sharma

आणंद जिले में चहुंओर हल्की बारिश

आणंद जिले में चहुंओर हल्की बारिश

आणंद. जिले भर में सोमवार को हल्की बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिन भर बादल छाए रहे। इन दिनों की अच्छी बारिश के कारण किसानों की फसल के लिए महत्वपूर्ण मान जा है।
आणंद जिले में रविवार शाम से ही बादलों की आवजाही शुरू हो गई थी। इसके बाद सोमवार सुबह से ही जिलेभर में बूंंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई। पिछले कुछ दिनों से उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली। किसानों का मानना है कि धीमे स्तर पर हो रही यह बारिश फसलों के लिए काफी लाभदायक रहेगी। जिले भर में सोमवार सुबह लगभग आधा इंच बारिश हुई। जिले की सभी तहसीलों में बारिश का मौसम है। बादल छाए रहने से गर्मी से राहत भी मिली है। मौसम बदलने के कारण जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं पूरे दिन धूप छांव का दौर भी चला। आणंद शहर में भी इस बार अच्छी बारिश हो रही है। इन दिनों किसान बुवाई में लगे हुए हैं।

Home / Ahmedabad / आणंद जिले में चहुंओर हल्की बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो