scriptराजकोट : आठ गांवों को मिलेगा आजी-२ से ७० एमसीएफटी पानी | Rajkot: Water will get from aji-2 Dame | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट : आठ गांवों को मिलेगा आजी-२ से ७० एमसीएफटी पानी

मुख्यमंत्री ने किया निर्णय

अहमदाबादJul 13, 2019 / 11:28 pm

Gyan Prakash Sharma

Aji Dame

राजकोट : आठ गांवों को मिलेगा आजी-२ से ७० एमसीएफटी पानी

राजकोट. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजकोट जिले के ८ गांवों के लिए आजी-२ डेम से ७० एमसीएफटी पानी छोडऩे का निर्णय किया है। जिसके कारण अडबालका, गढ़ड़ा, बाधी, नारणका, खंढेरी, उकरड़ा, दहीसरा व कोठारिया गांवों के दो हजार हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ मिलेगा। अग्रणियों व विधायकों की ओर से की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इस जलापूर्ति के चलते सिंचाई, घासचारे व पशुपालन के लिए लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के कार्यालय की ओर से भेजे गए संदेश में बताया गया है कि आजी-२ डेम से ७० एमसीएफटी पानी आठ गांवों को दिया जाएगी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के चलते आजी-२ डेम के निचले क्षेत्रों में स्थित अडबालका, गढ़ड़ा, बाधी, नारणका, खंढेरी, उकरड़ा, दहीसरा व कोठारिया गांवों के दो हजार हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ मिलेगा। इन क्षेत्रों के अग्रणियों व विधायकों की ओर से आजी-२ डेम का पानी देने की मांग की गई थी, जिसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Home / Ahmedabad / राजकोट : आठ गांवों को मिलेगा आजी-२ से ७० एमसीएफटी पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो