scriptRamleela will organised in Ahmedabad after 2 years | Ahmedabad: दो साल के बाद गरबों के साथ बिखरेगी रामलीला की रंगत | Patrika News

Ahmedabad: दो साल के बाद गरबों के साथ बिखरेगी रामलीला की रंगत

locationअहमदाबादPublished: Sep 22, 2022 10:13:49 pm

Ramleela will organised in Ahmedabad after 2 years -नागरवेल और खोखरा में तैयारियां शुरू, मंच बनाने की शुरुआत, साणंद और बिहार से बुलाई गई हैं रामलीला मंडली

Ahmedabad: दो साल के बाद गरबों के साथ बिखरेगी रामलीला की रंगत
Ahmedabad: दो साल के बाद गरबों के साथ बिखरेगी रामलीला की रंगत

नगेन्द्र सिंह

Ahmedabad. कोरोना महामारी के दो साल के बाद एक ओर जहां नौ दिन तक 26 सितंबर से गरबों की धूम मचने वाली है वहीं दूसरी ओर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन की लीला-रामलीला के मंचन की रंगत भी बिखरेगी। शहर में इसके लिए नागरवेल हनुमान मंदिर के पास और खोखरा में मद्रासी मंदिर के सामने रेलवे कोलोनी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। साणंद और बिहार से इस वर्ष रामलीला के मंचन के लिए मंडलियों को बुलाया गया है। विजया दशमी महोत्सव समिति नागरवेल के पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना का संक्रमण इस साल काबू में है। ऐसे में इस वर्ष रामलीला का मंचन हर्षोउल्लास के साथ और बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इसी तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना महामारी के चलते बीते दो साल रामलीला का मंचन नहीं किया जा सका था। हालांकि परंपरा को निभाया गया था। इस साल भी 2019 की तरह साणंद से श्री ठाकुर प्रचार मंडल, श्री ठाकुर प्रसाद बलदेवप्रसाद मंडली को रामलीला के मंचन के लिए बुलाया गया है। नौ दिनों तक रामलीला के मंचन के बाद दसवें दिन दशहरा को भी मनाया जाएगा। दो सालों से दशहरा पर्व भी नहीं मनाया गया था। नागरवेल में लगातार 55 सालों से रामलीला का आयोजन होता आ रहा है। कोरोना के चलते दो साल नहीं हुआ था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.