scriptAhmedabad news : धू-धू कर जला रावण | Ravana Dahan in Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad news : धू-धू कर जला रावण

निजी एवं सरकारी कार्यालयों में शस्त्र पूजा, Ravana Dahan, Ahmedabad News, Gujrat News, Vijayadashami

अहमदाबादOct 08, 2019 / 10:44 pm

Gyan Prakash Sharma

Ahmedabad news : धू-धू कर जला रावण

Ahmedabad news : धू-धू कर जला रावण

अहमदाबाद. अच्छाई की बुराई पर जीत के प्रतीक विजया दशमी पर्व पर मंगलवार को जगह-जगह बुराई के प्रतीक रावण को जलाया गया और फिर एक बार सत्य की जीत के जयकारे लगाए गए। अहमदाबाद सहित राज्य भर में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के बड़े-बड़े पुतले फूंके गए तो आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला।

अहमदाबाद में भाडज स्थित हरेकृष्ण मंदिर व साबरमती के अचेर डिपो के पास रावण के विशाल पुतलों का दहन किया गया। रावण के साथ-साथ मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का भी दहन किया गया। इसके अलावा नागरवेल और खोखरा सहित शहर के अनेक स्थलों पर रावण के पुतले का दहन किया गया।

इस दिन शस्त्र पूजा व नए वाहन खरीदना भी शुभ माना जाता है, ऐसे में निजी कार्यालयों से लेकर सरकारी कार्यालय में मशीन व शस्त्रों का पूजन किया और अनेक लोगों ने नए वाहन खरीदकर मुहूर्त किया।

दूसरी ओर गुजरात में इस दिन भोजन में फाफड़ा-जलेबी खाने की परम्परा होने से गुजरातभर में लोगों ने फाफड़ा-जलेबी का लुत्फ उठाया।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad news : धू-धू कर जला रावण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो