scriptJaipur railway station पर आज से होगा रिमॉडलिंग कार्य | Remodeling work to be begin from 12 august on jaipur station | Patrika News
अहमदाबाद

Jaipur railway station पर आज से होगा रिमॉडलिंग कार्य

कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

अहमदाबादAug 11, 2019 / 10:47 pm

Pushpendra Rajput

hoshangabad, railway, plateform, lift machine

hoshangabad, railway, plateform, lift machine

अहमदाबाद. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर सोमवार में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते अहमदाबाद, राजकोट व भावनगर मण्डल से चलनेवाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी ।
पूर्णत: निरस्त ट्रेनें
15 अगस्त व 22 अगस्त 2019 की ट्रेन संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद तथा 18 व 25 अगस्त की ट्रेन संख्या 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
24 अगस्त की ट्रेन संख्या 19263 पोरबन्दर-दिल्लीसराय रोहिल्ला एक्सप्रेस तथा 26 अगस्त की 19264 दिल्ली-पोरबंदर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
12 व 19 अगस्त की ट्रेन संख्या 19401 अहमदाबाद-लखनऊ तथा 13 व 20 अगस्त की 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
22 अगस्त की ट्रेन संख्या 19407 अहमदाबाद-वाराणसी तथा 24 अगस्त की 19408 वाराणसी-अहमदाबाद निरस्त रहेगी ।
23 अगस्त की 19565 ओखा-देहरादून व 25 अगस्त की 19566 देहरादून-ओखा निरस्त रहेगी ।
15 व 22 अगस्त की ट्रेन संख्या 19579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला व 16 व 23 अगस्त की 19580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
14 व 21 अगस्त की ट्रेन संख्या 04187 झांसी-वेरावल स्पेशल तथा 16 व 23 अगस्त की ट्रेन संख्या 04188 वेरावल-झांसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें :
12 व 19 अगस्त की ट्रेन संख्या 19573 ओखा-जयपुर अजमेर तक ही जाएगी तथा अजमेर- जयपुर के बीच निरस्त रहेगी ।
13 व 20 अगस्त की ट्रेन संख्या 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस जयपुर-अजमेर के बीच निरस्त रहेगी तथा अजमेर से ओखा के लिए चलेगी ।
23 व 24 अगस्त की ट्रेन संख्या 19707 बांद्रा टर्मिनल जयपुर अरावली एक्सप्रेस अजमेर तक चलेगी व अजमेर-जयपुर के बीच निरस्त रहेगी ।
25 व 26 अगस्त की ट्रेन संख्या 19708 जयपुर-बांद्रा टर्मिनल जयपुर व अजमेर के बीच निरस्त रहेगी तथा अजमेर से बांद्रा के लिए चलेगी ।
11 से 24 अगस्त तक की ट्रेन संख्या 54805 अहमदाबाद-जयपुर पैसेंजर अजमेर तक ही जाएगी तथा अजमेर व जयपुर के बीच निरस्त रहेगी ।
13 से 26 अगस्त की ट्रेन संख्या 54806 जयपुर-अहमदाबाद पैसेंजर जयपुर- अजमेर के बीच निरस्त रहेगी तथा अजमेर से अहमदाबाद के बीच चलेगी ।
मार्ग परिवर्तन:
10, 13, 17 व 24 अगस्त की 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस, 14, 21 व 25 अगस्त की 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस तथा 14 व 24 अगस्त की 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा जयपुर नहीं जाएगी ।
20 अगस्त की 19263 पोरबन्दर-दिल्ली कैंट व 08, 18 व 22 अगस्त की 19264 दिल्ली-पोरबंदर एक्सप्रेस वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी तथा जयपुर नहीं जाएगी ।
08, 15, 16 व 22 अगस्त की 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर तथा 11, 12, 18, व 19 अगस्त की 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी- रींगस-फुलेरा होकर चलेगी ।
12 व 19 अगस्त की 19403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर तथा 7, 14, व 21 अगस्त की 19404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी ।
15 अगस्त की 19407 अहमदाबाद-वाराणसी व 17 अगस्त की 19408 वाराणसी- अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी ।
18 अगस्त की 19415 अहमदाबाद-कटरा व 13 व 20 अगस्त की 19416 कटरा-अहमदाबाद वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी ।
16 अगस्त की 19565 ओखा-देहरादून तथा 18 अगस्त की 19566 देहरादून-ओखा एक्सप्रेस वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी ।

Home / Ahmedabad / Jaipur railway station पर आज से होगा रिमॉडलिंग कार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो