scriptआरपीएफ जवानों ने किया राहत व बचाव कार्य | RPF personel done relief work | Patrika News
अहमदाबाद

आरपीएफ जवानों ने किया राहत व बचाव कार्य

विश्वामित्री रेलवे कॉलोनी में जलभराव

अहमदाबादAug 04, 2019 / 06:52 pm

Pushpendra Rajput

RPF

आरपीएफ जवानों ने किया राहत व बचाव कार्य

अहमदाबाद. वडोदरा शहर में भारी बारिश से बने बाढ़ के हालात से विश्वामित्री रेलवे कॉलोनी में जलभराव हो गया। इन रेलकर्मियों के परिवारों की मदद में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जवान उतरें। उन्होंने राहत व बचाव कार्य किया।
आरपीएफ के महानिरीक्षक ए.के.सिंह ने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त भवप्रीत सोनी (वडोदरा) दिशा-निर्देश थे। इसके मद्देनजर ही आरपीएफ जवान विश्वामित्री रेलवे कॉलोनी के रेलवे कर्मचारियों और उनके लिए बचाव व राहत कार्य में जुट गए। इस कार्रवाई में आरपीएफ टीम-मुंबई और अहमदाबाद डिवीजन के प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ रेलवे कॉलोनी में फंसे परिवारों को बिस्कुट के पैकेट, मोमबत्तियां, दूध और पानी समेत जरूरी सामग्री वितरित कीं।
वडोदरा में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। भारी बारिश के चलते विश्वामित्री नदी के पानी का बहाव वडोदरा शहर में घुस गया, जिससे भारी तबाही उत्पन्न हो गई। इसके चलते विश्वामित्री रेलवे कॉलोनी को नुकसान उठाना पड़ा। इसके मद्देनजर ही आरपीएफ जवान विश्वामित्री रेलवे कॉलोनी के रेलवे कर्मचारियों और उनके लिए बचाव व राहत कार्य में जुट गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो