scriptरेती धंसी, दो मजदूरों की मौत | Sand blast two laborers die | Patrika News
अहमदाबाद

रेती धंसी, दो मजदूरों की मौत

एक का बचाव

अहमदाबादFeb 02, 2018 / 11:43 pm

Gyan Prakash Sharma

Sand blast
आणंद. खेड़ा जिले की ठासरा तहसील के राणिया गांव के पास मही नदी में रेती धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को बचा लिया गया। कथित गैर कानूनी रूप से हो रही रेती खनन के दौरान रेती धंसने से अन्य मजदूरों ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बचावकार्य शुरू किया, लेकिन एक ही मजदूर को बचाने में सफलता मिली थी, जबकि दो मजदूरों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राणिया गांव के निकट महीसागर नदी में कथित गैर कानूनी रूप से माफियाओं की ओर से रेती खनन किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर को नदी से रेती निकालकर मजदूर ट्रॉली में भर रहे थे। इस दौरान रेती धंसने से तीन मजदूर दब गए। अन्य मजदूरों के शोर मचाने से आसपास के लोगों स्थल पर एकत्रित हो गए और बचाव कार्य शुरू किया। लोगों ने रेती को हटाकर तीनों को बहार निकाला, लेकिन राणिया गांव निवासी महीपतसिंह किरीटसिंह परमार (१९) एवं गोपालभाई रणजीतसिंह चौहान (२७) की मौत हो गई, जबकि संजय को जख्मी हालत में बाहर निकाला और अस्पताल में पहुंचाया। सूचना मिलने पर डाकोर पुलिस एवं ठासरा के तहसीलदार भी स्थल पर पहुंचे।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन भी पहुंच गए। एक साथ दो मजदूरों की मौत के कारण परिवार में शोक की लहर फैल गई है। इस संबंध में डाकोर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ट्रेन से गिरे युवक की मौत
आणंद. अहमदाबाद-नडियाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिरे युवक की शुक्रवार को मौत हो गई। नडियाद निवासी रणजीतभाई लाठिया (१९) छह दिन पूर्व ट्रेन में अहमदाबाद से नडियाद जा रहा था। इस दौरान भीड़ में धक्का लगने के कारण वह ट्रेन से गिर गया। जख्मी रणजीत को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

Home / Ahmedabad / रेती धंसी, दो मजदूरों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो