scriptवडोदरा शहर के सयाजी अस्पताल में 800 बेड, 796 मरीज भर्ती | Sayaji Hospital in Vadodara City gets 796 patients admitted, 800 beds | Patrika News

वडोदरा शहर के सयाजी अस्पताल में 800 बेड, 796 मरीज भर्ती

locationअहमदाबादPublished: Apr 15, 2021 12:07:21 am

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

और बेड की व्यवस्था करना संभव नहीं हो पा रहा

वडोदरा. शहर के सयाजी अस्पताल के कोविड सेंटर में 800 बेडों के मुकाबले 796 मरीज भर्ती हैं। अब और बेड की व्यवस्था करना संभव नहीं हो पा रहा।
सूत्रों के अनुसार शहर के गोत्री अस्पताल में सभी बेड पर मरीज भर्ती होने के कारण नए मरीज नहीं पहुंच रहे। यहां से केवल कोरोना से जंग जीतने वाले मरीज और जंग हारने के कारण मौत होने पर मरीजों ेके शव बाहर निकल रहे हैं।
हालांकि कोविड सेंटरों और अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने की कार्रवाई जारी है। पिछले एक सप्ताह में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण तहसील मुख्यालयों पर छोट-बड़े अस्पतालों में कोविड सेंटर शुरू किए गए हैं। अब गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ही वडोदरा शहर में लाया जा रहा है।
वडोदरा में कोरोनाग्रस्त 57 मरीजों की मौत, उप तहसीलदार भी शामिल

वडोदरा. शहर के सरकारी अस्पतालों में मंगलवार देर रात 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोरोनाग्रस्त 57 मरीजों की मौत हुई। सरकारी आंकड़ों में मात्र 2 मौत बताई गई है।
सूत्रों के अनुसार वडोदरा के उप तहसीलदार (आपूर्ति, जोन-4) तुषार शाह की भी कोरोना संक्रमण के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई।
24 घंटों में जामनगर में 63 मरीजों की मौत

जामनगर. शहर के जी.जी. अस्पताल में बुधवार शाम तक पिछले 24 घंटों में कोरोनाग्रस्त 63 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 1539 तक पहुंच गया है।
इस अवधि में शहर में 189 और ग्रामीण क्षेत्रों में 119 सहित 307 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 13945 तक पहुंच गई है। इसी अवधि में शहर के 99 और ग्र्रामीण क्षेत्रों के 74 सहित 173 मरीजों को छुट्टी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो