scriptसूरत के शिवम व मोनिका विजेता | Patrika News
अहमदाबाद

सूरत के शिवम व मोनिका विजेता

अरबी समुद्र में 30वीं वीर सावरकर अखिल भारतीय समुद्र तैराकी स्पद्र्धा

अहमदाबादFeb 25, 2018 / 10:48 pm

Rajesh Bhatnagar

national swiming competition
प्रभास पाटण. अरबी समुद्र में रविवार को आयोजित 30वीं वीर सावरकर अखिल भारतीय समुद्र तैराकी स्पद्र्धा में गुजरात के सूरत निवासी शिवम बी. जेठुडी व मोनिका एम. नागपुरे विजेता रहे। युवक सेवा व सांस्कृतिक प्रवृत्ति विभाग के आयुक्त, गिर सोमनाथ जिला प्रशासन व हरिओम आश्रम की सूरत व नडियाद इकाई की ओर से यह स्पद्र्धा आयोजित की गई।
दो वर्ष में एक बार अरबी समुद्र में आयोजित होने वाली स्पद्र्धा में पुरुष वर्ग के लिए चोरवाड से वेरावळ बंदरगाह तक 21 नॉटिकल माईल दूरी की स्पद्र्धा गुजरात के सूरत निवासी शिवम बी. जेठुडी ने 5 घंटे 43 मिनट व 49 सेकंड में, महाराष्ट्र के सेलर संपन्न आर. ने 6 घंटे 1 मिनट व 8 सेकंड में और महिला वर्ग के लिए आद्री से वेरावळ बंदरगाह तक 16 नॉटिकल माईल दूरी की स्पद्र्धा सूरत निवासी मोनिका एम. नागपुरे ने 4 घंटे 14 मिनट व 15 सेकंड में, गुजरात की डोल्फी बी. सारंग ने 4 घंटे 38 मिनट व 43 सेकंड में पूरी करके क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समुद्र देव की पूजा के साथ चोरवाड से सवेरे 4 बजे शुरू हुई पुरुष वर्ग की स्पद्र्धा में 18 व आद्री से सवेरे साढ़े सात बजे शुरू हुई महिला वर्ग की स्पद्र्धा में 8 प्रतिस्पद्र्धियों ने हिस्सा लिया। अरबी समुद्र में रविवार को आयोजित 30वीं वीर सावरकर अखिल भारतीय समुद्र तैराकी स्पद्र्धा में युवक सेवा व सांस्कृतिक प्रवृत्ति विभाग के संयुक्त सचिव भावेश ऐडा, बंदरगाह अधिकारी बी.एन. लाडवा, जिला खेल-कूद अधिकारी विशाल जोशी ने प्रतिस्पद्र्धियों को रवाना किया।
वेरावळ स्थित मणिबेन कोटक हाईस्कूल में समापन समारोह में जिले के प्रभारी सचिव संजय नंद ने पुरस्कार वितरित किए। जिला कलक्टर अजय प्रकाश ने भी विचार व्यक्त किए। जिला विकास अधिकारी अशोक शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक हितेष जोईसर, अतिरिक्त कलक्टर एच.आर. मोदी, खारवा समाज के रामजी पीठड, गोपाल, नारण, गुलाब, हीरा वघावी आदि ने भी पुरस्कार के तहत अरबी समुद्र में रविवार को आयोजित 30वीं वीर सावरकर अखिल भारतीय समुद्र तैराकी स्पद्र्धा में नकद राशि, ट्रॉफी, पदक वितरित किए।
monika m nagpure

Home / Ahmedabad / सूरत के शिवम व मोनिका विजेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो