scriptइन स्टेशनों के लिए दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें | Special train, Railway, indian railway, Train run, | Patrika News
अहमदाबाद

इन स्टेशनों के लिए दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें

Special train, Railway, indian railway, Train run, Ahmedabad railway station, Ahmedabad today news, ahmedabad news

अहमदाबादOct 27, 2019 / 03:14 pm

Pushpendra Rajput

इन स्टेशनों के लिए दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें

इन स्टेशनों के लिए दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें

अहमदाबाद. त्योहारों पर पश्चिम रेलवे 4 और विशेष ट्रेनें दौड़ाएगा। ट्रेन सं. 04732 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर विशेष ट्रेन / ट्रेन सं. 82473 बीकानेर-बांद्रा सुविधा विशेष ट्रेनें दौड़ाएगा।
ट्रेन सं. 04732 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ और ट्रेन सं. 82473 बीकानेर – बांद्रा टर्मिनस सुविधा स्पेशल ट्रेन दौड़ाएगा। ट्रेन सं. 04732 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ बांद्रा टर्मिनस से बुधवार अपराह्न ५.35 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार रात ८ बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर को चलेगी। वापसी में ट्रेन सं. 82473 बीकानेर – बांद्रा टर्मिनस सुविधा स्पेशल ट्रेन बीकानेर से मंगलवार दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार शाम ४ बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर को चलेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर एवं शयनयान डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, चौमूं समोद, रींगस जं, सीकर, लक्ष्मणगढ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़ और श्री डूंगरगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09620 / 09619 सूरत – अजमेर विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ दौड़ेंगी। ट्रेन सं. 09620 सूरत – अजमेर विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ सूरत से गुरुवार रात 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और शाम ३.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अक्टूबर को चलेगी।
वापसी में ट्रेन सं. 09619 अजमेर – सूरत विशेष ट्रेन अजमेर से बुधवार सुबह 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार मध्यरात्रि 00.05 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर को चलेगी। इस ट्रेन में प्रथम एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टीयर , शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं और ब्यावर स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09204 / 09203 भावनगर – मंगलुरु जं. विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ (वाया वसई रोड) दौड़ाएगा। ट्रेन सं. 09204 भावनगर – मंगलुरु जं. विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ भावनगर से बुधवार रात 23 .00 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार सुबह 06.15 बजे मंगलुरु पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर को चलेगी।
वापसी में ट्रेन सं. 09203 मंगलुरु जन. भावनगर विशेष ट्रेन मंगलुरु जंक्शन से शुक्रवार सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार दोपहर २.50 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 नवम्बर को चलेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में सीहोर गुजरात, सोनगढ़, धोला, बोटाद, वीरमगाम, अहमदाबाद, वड़ोदरा, भरुच, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्नगिरी, सावंतवाड़ी रोड, मडगाव, कारवार, कुमटा, उडिपी स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09457/ 09458 गांधीधाम – इलाहाबाद सिटी विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ दौड़ेगी। ट्रेन सं. 09457 गांधीधाम – इलाहाबाद सिटी विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ गांधीधाम से सोमवार शाम ९ .00 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार सुबह 04.00 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर को चलेगी।
वापसी में ट्रेन सं. 09458 इलाहाबाद गांधीधाम विशेष ट्रेन इलाहाबाद सिटी से बुधवार सुबह 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार शाम ७ बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर को चलेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामख्याली जं. मालिया मियाना, वीरमगाम, मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी, पालनपुर, आबू रोड, रानी, मारवाड़, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, भारतपुर, अछनेरा, टूंडला जंक्शन, इटवा , कानपूर सेंट्रल, फतेहपुर और इलाहाबाद जं स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 09457 की बुकिंग रविवार से और ट्रेन सं. 04732, 09620 , 09204 की बुकिंग सोमवार को सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है।

Home / Ahmedabad / इन स्टेशनों के लिए दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो