scriptबांद्रा से अजमेर एवं पटना से अहमदाबाद के बीच विशेष ट्रेन | Special trains between Ajmer and Bandra to Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

बांद्रा से अजमेर एवं पटना से अहमदाबाद के बीच विशेष ट्रेन

त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से अजमेर एवं पटना तथा अहमदाबाद से पटना स्टेशनों के बीच तीन हॉलिडे स्पेशल ट्रे

अहमदाबादMar 08, 2018 / 11:57 pm

मुकेश शर्मा

Special trains between Ajmer and Bandra to Ahmedabad

Special trains between Ajmer and Bandra to Ahmedabad

अहमदाबाद। त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से अजमेर एवं पटना तथा अहमदाबाद से पटना स्टेशनों के बीच तीन हॉलिडे स्पेशल ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाने का निर्णय किया है।ट्रेन सं. 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर विशेष ट्रेन सोमवार, 5 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 06.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 03.25 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन रविवार, 4 मार्च को अजमेर से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा , सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09011 बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक विशेष ट्रेन मंगलवार, 6 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से अपराह्न ३.25 बजे प्रस्थान करेगी, जो गुरुवार को पटना जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन सं. 09012 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन गुरुवार, 8 मार्च को पटना जंक्शन से रात ११.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार दोपहर 12.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी एवं शयनयान डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन सं. 09421 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक विशेष ट्रेन सोमवार, 5 मार्च को अहमदाबाद से दोपहर 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 08.45 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09422 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन बुधवार, 7 मार्च को पटना से दोपहर 11.35 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार, 7 मार्च को शाम ७.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान नडियाद, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन सं. 09622, ट्रेन सं. 09011 एवं ट्रेन सं. 09421 की बुकिंग 3 मार्च, 2018 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

Home / Ahmedabad / बांद्रा से अजमेर एवं पटना से अहमदाबाद के बीच विशेष ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो