scriptअंबाजी मेले के लिए एसटी दौड़ाएगा 1100 बसें | ST to be run 1100 buses for Amba ji mela | Patrika News
अहमदाबाद

अंबाजी मेले के लिए एसटी दौड़ाएगा 1100 बसें

पहली बार एसटी की बसों में लगेगा जीपीएस

अहमदाबादAug 31, 2019 / 10:02 pm

Pushpendra Rajput

अंबाजी मेले के लिए एसटी दौड़ाएगा 1100 बसें

अंबाजी मेले के लिए एसटी दौड़ाएगा 1100 बसें

अहमदाबाद. अंबाजी में भादौ पूर्णिमा पर लगने वाले मेले के लिए गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) 1100 एसटी बसें दौड़ाएगा। एसटी विभाग पहली बार ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) का उपयोग करेगा। ये बसें 8 से 14 सितम्बर तक दौड़ाई जाएंगी।
सूत्रों के अनुसार श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट ने भादौ पूर्णिमा मेले के आयोजन को लेकर कवायद शुरू कर दी है। प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य, खाद्य एवं औषध विभाग, मापतौल एवं एसटी विभाग के अलावा अन्य विभाग सातों दिन और 24 घंटे मेले का संचालन करते हैं। देखा जाए तो सबसे ज्यादा जिम्मेदारी एसटी निगम की है। माई भक्तों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए एसटी विभाग अम्बाजी मेले के लिए 1100 एसटी बसें दौड़ाएगा। यह मेला 8 से 14 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें एसटी की ओर से चार विभागों की ओर से संचालन किया जाएगा। जो चार विभाग बांटे गए हैं उनमें पालनपुर, हिम्मतनगर, अहमदाबाद और मेहसाणा हैं, जो अतिरिक्त बसों का संचालन करेंगे। अम्बाजी में एसटी बसों के अस्थायी तौर पर अलग-अलग स्टैण्ड बनाए जाएंगे। एसटी विभाग दस बूथ बनाएगा जहां से यात्रियों के लिए बसों का संचालन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो