अहमदाबाद

जानिए इन्होंने किसकी ली शपथ…

#स्वच्छताहीसेवाअभियान का मुख्य उद्देश्य, #स्वच्छताजागरूकताअभियान, स्वच्छता के प्रति जागरूकता, #Ahmedabadrailwaystation, #indianrailway, single use plastic, ahmedabad news
 

अहमदाबादSep 17, 2019 / 07:05 pm

Pushpendra Rajput

जानिए इन्होंने किसकी ली शपथ…

अहमदाबाद. प्लास्टिक लोगों के जीवन में जहर बनकर घुलता जा रहा है। अब वक्त आ गया है जब प्लास्टिक पर लगाम लगे। विशेष तौर पर देखा जाए तो सबसे घातक सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) होती है, जो ना सिर्फ मवेशी खा जाते हैं बल्कि सिवरेज भी जाम कर देती है। प्लास्टिक के जलने की धुआं भी जहरीला होता है। अब हर जगह सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर आमजनत को जागरूक किया जा रहा है। अब रेलवे स्टेशनों पर भी सिंगल यूज का उपयोग नहीं करने को लेकर ना सिर्फ यात्री बल्कि स्टॉल वेण्डर्स को जागरूक किया जा रहा है। दो अक्टूबर से तो रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक पर पूरी तरह से पाबंदी लग जाएगी।
इसके मद्देनजर ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े पर अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, मणिनगर रेलवे कॉलोनी, न्यू कॉम्प्लेक्स यार्ड, गोमतीपुर तथा साबरमती ओल्ड रेलवे कॉलोनी और साबरमती रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आमजनता को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई।
वहीं रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्लास्टिक व अन्य कचरा साफ किया। सफाई अभियान में श्रमदान करने वालों में अहमदाबाद पश्चिम के सांसद किरीट भाई सोलंकी, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा, अपर मंडल रेल प्रबंधक फतेहसिंह मीणा, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सुनील बिश्नोई, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुशाग्र मित्तल, वरिष्ठ मंडल मिकेनिकल अभियंता फेड्रिक पेरियथ, विजयवर्गीय, डॅ. सुशांत और वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन (डबल्यूआरईयू) के मंडल मंत्री एच.एस. पाल, संगठन मंत्री संजय सूर्यबली, अजित गज्जर व अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल थे। सभी साथियों ने स्टेशन और कॉलोनी परिसर एवं आसपास से प्लास्टिक तथा अन्य कचरे को साफ किया। सभी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को नुक्कड नाटिका (nukkad natak) , ऑडियो, फ्लैक्स बैनर आदि के जरिये भी जागरूक किया गया।

Home / Ahmedabad / जानिए इन्होंने किसकी ली शपथ…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.