Video.. Ahmedabad : अवैध निर्माण वाली तीन इकाइयों को ढहाया
अहमदाबादPublished: Nov 23, 2021 09:54:54 pm
570 वर्गमीटर क्षेत्र में थे निर्माण


Ahmedabad : अवैध निर्माण वाली तीन इकाइयों को ढहाया
अहमदाबाद. शहर के नरोडा क्षेत्र में अवैध निर्माण कर बनाई गईं तीन इकाइयों को महानगरपालिका की संबंधित टीम ने मंगलवार को ढहा दिया। ये निर्माण 570 वर्गमीटर जगह में थे। आगमी दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। पिछले कुछ दिनों से मनपा की ओर से नजर रखी जा रही है।