scriptRain अरवल्ली, साबरकांठा व राजकोट में मूसलाधार बारिश | Torrential rain in Aravalli, Sabarkantha and Rajkot | Patrika News
अहमदाबाद

Rain अरवल्ली, साबरकांठा व राजकोट में मूसलाधार बारिश

Rain आवागमन में परेशानी : तेज हवा से कई होर्डिंग धराशायी

अहमदाबादJun 13, 2022 / 11:03 pm

Rajesh Bhatnagar

Rain अरवल्ली, साबरकांठा व राजकोट में मूसलाधार बारिश

अरवल्ली जिले के मुख्यालय मोडासा शहर में सोमवार को भारी बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा चलने से होर्डिंग धराशायी हो गए। चार रास्तों पर बारिश के अलावा सीवरेज लाइन का पानी भरने से लोगों को घुटनों तक पानी से निकलना पड़ा। जिले की भिलोड़ा, मालपुर, मेघरज, धनसुरा, बायड क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से प्री-मानसून की कार्रवाई की पोल खुल गई।

Rain अहमदाबाद. उत्तर गुजरात के अरवल्ली, साबरकांठा, सौराष्ट्र के राजकोट व कच्छ जिले में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। इस कारण सडक़ मार्गों पर पानी भरने से लोगों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। तेज हवा चलने से नुकसान भी हुआ।
Rain अरवल्ली जिले में घुटनों तक भरा पानी

अरवल्ली जिले के मुख्यालय मोडासा शहर में सोमवार को भारी बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा चलने से होर्डिंग धराशायी हो गए। चार रास्तों पर बारिश के अलावा सीवरेज लाइन का पानी भरने से लोगों को घुटनों तक पानी से निकलना पड़ा। जिले की भिलोड़ा, मालपुर, मेघरज, धनसुरा, बायड क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से प्री-मानसून की कार्रवाई की पोल खुल गई।
Rain साबरकांठा जिले की पनारी नदी में आया पानी

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले में लगातार बारिश का माहौल बना हुआ है। शहरों को छोडक़र अब जिले के ऊपरी क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है। इस वजह से पानी बहकर नदी में आ रहा है। यहां की पनारी नदी पूरी तरह से सूख गई थी। ऊपरी क्षेत्रों से बरसात के बाद पानी की आवक होने से नदी के दोनों किनारों तक पानी भर गया है।
Rain राजकोट में दोपहर बाद बारिश

राजकोट शहर में सोमवार दोपहर बाद प्री-मानसून के तहत मूसलाधार बारिश हुई। राजकोट शहर में सोमवार दोपहर बाद करीब 3 बजे बारिश शुरू हुई। देखते ही देखते मूसलाधार बारिश में बदलने से सडक़ मार्गों, शेरियों, गलियों में बरसात का पानी बहने लगा।
Rain कच्छ जिले में बरसात

भुज. कच्छ जिले के भुज, खावड़ा, नखत्राणा क्षेत्रों में सोमवार को बरसात हुई। उमस व गर्मी के बाद बरसात होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

Rain दीवार ढहने से दंपती व भाई सहित 3 की मौत
राजकोट. मोरबी जिले की हलवद तहसील के सुंदरी भवानी गांव में बारिश के दौरान रविवार देर शाम को एक वाड़ी में दीवार ढहने से दंपती व भाई सहित 3 लोगों की मौत हो गई।
हलवद तहसील के सुंदरी भवानी गांव में रविवार देर शाम बारिश के दौरान वाघजी की वाड़ी में वाघजी गफल देगामा, पत्नी राजुबेन, भाई सेला दीवार के समीप बैठे थे। अचानक दीवार ढहने से मलबे में तीनों लोग दब गए और तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर हलवद थाने के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर तीनों मृतकों के शव को हलवद के अस्पताल पहुंचाकर मामला दर्ज किया।
Rain बिजली गिरने से महिला की मृत्यु

राजकोट. मोरबी जिले की मोरबी तहसील के जिकियारी गांव में एक वाडी में काम करने वाली वर्षा किशोर अदगामा पर रविवार देर शाम को बारिश के दौरान बिजली गिरी। झुलसने से मौके पर महिला की मौत हो गई। शव को मोरबी के अस्पताल भिजवाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Rain कच्छ में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत

भुज. कच्छ जिले की भचाऊ तहसील में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।
पूर्व कच्छ की भचाऊ तहसील के खारोई गांव के समीप नर्मदा नहर के निकट बिजली गिरने से दोनों युवकों की मौत हुई। दोनों के शव भचाऊ के सरकारी अस्पताल पहुंचाए गए।

Home / Ahmedabad / Rain अरवल्ली, साबरकांठा व राजकोट में मूसलाधार बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो