scriptकेन्द्रीय मंत्री मांडविया करेंगे पदयात्रा, प्रधानमंत्री करेंगे समापन सभा को संबोधित | Union Minister Mandavia on Padyatra from tmrw | Patrika News
अहमदाबाद

केन्द्रीय मंत्री मांडविया करेंगे पदयात्रा, प्रधानमंत्री करेंगे समापन सभा को संबोधित

– सात दिनों में 150 गांवों से गुजरेगी

अहमदाबादJan 15, 2019 / 10:03 pm

Uday Kumar Patel

padyatra, Gujarat

केन्द्रीय मंत्री मांडविया करेंगे पदयात्रा, प्रधानमंत्री करेंगे समापन सभा को संबोधित

अहमदाबाद. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ‘बापू’ के 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार से गांधी मूल्यों के मार्ग पर पदयात्रा का आयोजन किया गया है।
केन्द्रीय सडक़ परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में बताया कि पदयात्रा 16 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होगी। 150 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा भावनगर जिले की तळाजा, पालीताणा व सिहोर तहसील से गुजरेगी।
इस पदयात्रा में 150 स्थायी पदयात्री, 150 गांव और गांधी विचारों से जुड़ी इतनी ही शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाएं जुड़ेंगी।
सुबह 9 बजे इस यात्रा का प्रस्थान होगा। इस अवसर पर राज्य के कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडास्मा संबोधन करेंगे। इसी दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला भी संबोधित करेंगे। अगले दिन मोरारी बापू सर्व धर्म समभाव पर अपना वकतव्य देंगे। इससे पहले वे साबरमती आश्रम पहुंचे।
21 जनवरी को राज्यपाल ओ. पी. कोहली विनयसभा को संबोधित करेंगे। समापन के दिन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस से समापन सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उपस्थित रहेंगेे।

Home / Ahmedabad / केन्द्रीय मंत्री मांडविया करेंगे पदयात्रा, प्रधानमंत्री करेंगे समापन सभा को संबोधित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो