scriptवायु चक्रवात से पूर्व पौने दो लाख का स्थानान्तरण | Vaayu Cyclone | Patrika News
अहमदाबाद

वायु चक्रवात से पूर्व पौने दो लाख का स्थानान्तरण

-तटीय इलाकों में असर शुरू-समुद्र में ऊंची लहरें, द्वारका में घरों मेें भी घुसा पानी

अहमदाबादJun 12, 2019 / 06:13 pm

Omprakash Sharma

Vaayu Cyclone

वायु चक्रवात से पूर्व पौने दो लाख का स्थानान्तरण

अहमदाबाद. अरबसागर में सक्रिय हुए वायु चक्रवात के चलते सौराष्ट्र के दस जिलों में समुद्र तटीय इलाकों से लगभग पौने दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया।
चक्रवात के चलते राज्य के संभावित ज्यादा असरग्रस्त दस जिलों के विविध गांवों से यह स्थानान्तरण किया गया है। इसमें मोरबी जिले से ४३८७, भावनगर जिले से २३२६७, जूनागढ़ से १६ हजार, गिरसोनाथ से १८ हजार, जामनगर जिले से ११ हजार व देवभूमि द्वारका जिले में भी हजारों लोगों का स्थानान्तरण किया गया है। चक्रवात का असर बुधवार सुबह से ही शुरू हो गया है। कई क्षेत्रों में बारिश और आंधी चली।
संभावित नुकसान से निपटने में जुटा प्रशासन
चक्रवात की गंभीरता को ध्यान में रखकर प्रशासन जानमाल के नुकसान को बचाने में जुट गया है। राहत बचाव एजेंसिया में एनडीआरएफ, वायु सेना, आर्मी एवं फायरब्रिगेड के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इनमें एनडीआरएफ की ४७ टीम व एसडीआरएफ की ११ टीम कार्यरत हैं। इसके अलावा स्थानीय पुलिस व आर्मी की ३४ टीम कार्यरत की गईं हैं।

Home / Ahmedabad / वायु चक्रवात से पूर्व पौने दो लाख का स्थानान्तरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो