scriptVaccine investigation in 299 branches of banks in Ahmedabad | अहमदाबाद में बैंकों की 299 शाखाओं में वैक्सीन को लेकर जांच | Patrika News

अहमदाबाद में बैंकों की 299 शाखाओं में वैक्सीन को लेकर जांच

locationअहमदाबादPublished: Nov 24, 2021 11:30:03 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

ज्यादातर कर्मी ले चुके हैं वैक्सीन के दोनों डोज

अहमदाबाद में बैंकों की 299 शाखाओं में वैक्सीन को लेकर जांच
अहमदाबाद में बैंकों की 299 शाखाओं में वैक्सीन को लेकर जांच
अहमदाबाद. कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए महानगरपालिका की ओर से सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। महामारी को रोकने में उपयोगी माने जाने वाले टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है। मनपा के संपत्ति कर विभाग की ओर से बुधवार को विविध बैंकों की 299 शाखाओ में जांच की गई।
मनपा के संपत्तिकर विभाग ने टीकाकरण को लेकर बुधवार को सभी सात जोन में 299 बैंक शाखाओं में जांच की। जांच के दौरान मिले 4023कर्मचारी टीकाकरण युक्त (फुल्ली वैक्सीनेटेड) पाए गए। मनपा के अनुसार यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। यदि बैंक में कोई कर्मचारी बिना वैक्सीन के पाया गया तो शाखा प्रबंधक के खिलाफ दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि अहमदाबाद शहर में ऐसे लोगों की संख्या भी काफी बढ़ गई है जिन्होंने पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लेने के लिए समय पर नहीं आए हैं। महानगरपालिका की ओर से वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए विविध उपाय भी किए जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.