scriptवडोदरा के कोविड अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच शुरू | Vadodara Kovid hospital, fire safety | Patrika News
अहमदाबाद

वडोदरा के कोविड अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच शुरू

अहमदाबाद में आग हादसे के बाद लिया निर्णय

अहमदाबादAug 08, 2020 / 12:53 am

Gyan Prakash Sharma

वडोदरा के कोविड अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच शुरू

वडोदरा के कोविड अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच शुरू

वडोदरा. अहमदाबाद के कोविड अस्पताल (श्रेय हॉस्पिटल) में आग लगने से आठ मरीजों की मौत के बाद वडोदरा के सभी कोविड अस्पतालों में फायर सेफ्टी के साधनों की जांच की जा रही है। गुजरात सरकार के आदेश पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है।

राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों मेें फायर सेफ्टी के साधनों को संपूर्ण रूप से दुरुस्त रखने के लिए कहा है। वडोदरा फायर विभाग के चीफ फायर ऑफिसर पार्थ ब्रह्मभट्ट ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार गुरुवार से ही सयाजी अस्पताल में स्थित कोविड सेंटर में फायर सेफ्टी के साधनों की जांच की गई। इसके अलावा गोत्री कोरोना अस्पताल तथा अन्य निजी कोविड अस्पतालों में भी जांच की गई। उन्होंने कहा कि आग लगने पर किस तरह राहत बचाव किया जाए, इस संबंध में मॉक ड्रिल भी किया गया।
जामनगर में कोरोना के 14 नए मरीज

जामनगर. जामनगर सिटी बी डिवीजन थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल एवं शहर के एक डॉक्टर सहित जिले में कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं। शहर में कुल मरीजों की संख्या 715 हो गई है।

Home / Ahmedabad / वडोदरा के कोविड अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो