scriptगुजरात में एक वर्ष में 11.68 लाख वाहन बढे़ | vehicles, automated testing machine, transport dept | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में एक वर्ष में 11.68 लाख वाहन बढे़

वाहनों की जांच के लिए बने ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन

अहमदाबादFeb 04, 2024 / 09:29 pm

Pushpendra Rajput

गुजरात में एक वर्ष में 11.68 लाख वाहन बढे़

गुजरात में एक वर्ष में 11.68 लाख वाहन बढे़

गांधीनगर. गुजरात में पिछले एक वर्ष में वाहनों की संख्या 11.68 लाख बढ़ी है। जहां वर्ष 2022-23 में गुजरात में पंजीकृत वाहनों की संख्या 3.61 करोड़ थी, जो वर्ष 2023-24 में नवम्बर तक 3.17 करोड़ हो गई। मौजूदा समय में कुल 3.17 करोड़ वाहन हैं, जिसमें 2.30 करोड़ दुपहिया वाहन हैं। इन दुपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड हैं। वहीं तीन पहिया और चार पहिया वाहनों में से 10.14 लाख ऑटोरिक्शा हैं। मोटरकार (जीप सहित) 44.66 लाख हैं। मालवाहक वाहन (टेम्पो सहित) 15.01 लाख, ट्रेलर 4.11 लाख और ट्रैक्टर की संख्या 10.82 लाख है।
ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन

गुजरात में वाहनों के फिटनेस निरीक्षण को लेकर जननिजीभागीदारी से ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन तैयार किए गए हैं। परिवहन विभाग के आयुक्त ने 25 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन निर्धारित कर रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट जारी किए हैं।वहीं 180 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन को शर्ती प्राथमिक मंजूरी दी गई है।राज्य सरकार ने वर्ष 2022 में केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश पर जननिजी भागीदारी से ऑटोमेटेड फिटनेस स्टेशन स्थापित करने की नीति लागू की है। पहले जहां वाहनों का फिटनेस निरीक्षण आरटीओ कार्यालयों में मैन्युअल तरीके से होता था। अब उसके बजाय तकनीक का उपयोग कर गुणवत्तायुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए जननिजी भागीदारी से ऑटोमैटेड टेस्टिंग स्टेशV स्थापित करने का निर्णय किया था।

Hindi News/ Ahmedabad / गुजरात में एक वर्ष में 11.68 लाख वाहन बढे़

ट्रेंडिंग वीडियो