scriptअहमदाबाद के 26 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा | Wifi facilties at 26 railway station in ahmedabad division | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद के 26 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा

सबसे पहले अहमदाबाद स्टेशन को वाई-फाई से जोड़ा गया

अहमदाबादMar 24, 2019 / 11:17 pm

Pushpendra Rajput

ahmedabad railway station

अहमदाबाद के 26 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा

अहमदाबाद. सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के साथ-साथ रेल प्रशासन भी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वाई-फाई सुविधा दे रहा है। यदि अहमदाबाद रेल मंडल की बात की जाए तो छोटे-बड़े समेत 26 स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा से जोड़ दिया गया। सबसे पहले अहमदाबाद स्टेशन को वाई-फाई से जोड़ा गया है। बाद में साबरमती, मेहसाणा, मणिनगर, गांधीधाम, भुज, पालनपुर समेत स्टेशनों को जोड़ा गया।
मौजूदा समय में वटवा, चांदलोडिया, आंबलीरोड, साणंद, जखवाडा, छारोड़ी, ध्रांगध्रा, हलवद, मालिया-मियाणा, देहगाम, प्रांतिज, सरदारग्राम, ऊंझा, छापी, उमरदाशी, सामख्यिाली और अंजार स्टेशनों को जोड़ा गया।
वहीं भावनगर रेल मंडल के जेतलसर एवं विरपुर स्टेशन को सोमवार से वाईफाई से जुड़ा गया। रेलयात्री स्टेशनों पर मुफ्त में वाईफाई सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे प्रशासन रेलयात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने को तत्पर है।
रेल यातायात 31 तक रहेगा प्रभावित
राजकोट. पश्चिम रेलवे राजकोट मंडल में राजकोट-हापा सेक्शन में विद्युतीकरण कार्य के चलते शनिवार से ३१ मार्च तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनें पूर्णत: रद्द रहेंगी। वहीं कई ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द रहेंगी।
पूर्ण रूप से रद्द ट्रेनें:
ट्रेन संख्या 59211 राजकोट-पोरबंदर लोकल, ट्रेन संख्या 59212 पोरबंदर-राजकोट लोकल, ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 59548 राजकोट-अहमदाबाद लोकल, ट्रेन संख्या 59547 अहमदाबाद-राजकोट लोकल, ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 22923 बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19573 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19576 नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 22906 हापा-ओखा लिंक एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22905 ओखा-हापा लिंक एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22993 बांद्रा-महुवा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22990 महुवा-बांद्रा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22935 बांद्रा-पालिताना एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22936 पालीताना-बांद्रा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11088 पुणे-वेरावल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11087 वेरावल-पुणे एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22952 गांधीधाम-बांद्रा एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 22951 बांद्रा-गांधीधाम एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 19204 भावनगर-गांधीनगर एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 19203 गांधीनगर-भावनगर एक्सप्रेस शामिल हैं।

Home / Ahmedabad / अहमदाबाद के 26 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो