अजमेर

उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 37 लाख रूपए की बकाया वसूली

बकाया वसूली के लिए झोंकी ताकतपीडीसी व नॉन पीडीसी कनेक्शन का मामला
अजमेर डिस्कॉम

अजमेरFeb 22, 2021 / 08:17 pm

bhupendra singh

ajmer discom

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाकर स्थाई विद्युत संबंध (पीडीसी) वाले उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 37 लाख 86 हजार रूपए की वसूली की है। अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम ने स्थायी विद्युत संबंध विच्छेद वाले उपभोक्ताओं जिनके विद्युत कनेक्शन कट चुके है उनसे वसूली के लिए अभियान शुरु किया गया था। इस अभियान के अच्छे परिणाम सामने आए है। निगम के अभियंताओं एवं फ ीडर इंचार्जों द्वारा अब तक कुल 23 हजार 365 पीडीसी उपभोक्ताओं से सम्पर्क स्थापित कर 1 हजार 788 उपभोक्ताओं से यह राशि वसूली की गई है। अजमेर शहर सर्किल में 8 लाख 58 हजार रूपए,अजमेर जिला सर्किल में 11 लाख 87 हजार रूपए, भीलवाड़ा में 20 लाख 21 हजार रूपए, नागौर में 28 लाख 19 हजार रूपए, झुंझुनू में 06 लाख 37 हजार रूपए, सीकर में 14 लाख 09 हजार रूपए, उदयपुर में 30 लाख रूपए, राजसंमंद में 7 लाख 90 हजार रूपए, बासवांडा में 3 लाख 36 हजार रूपए, डुंगरपुर में 13 लाख 27 हजार रूपए, चितौडगढ़़ में 16 लाख 29 हजार रूपए, प्रतापगढ़ में 3 लाख 21 हजार रूपए की राजस्व वसूली की गई।
3215 उपभोक्ताओं से किया सम्पर्क

प्रबन्ध निदेशक भाटी ने बताया की इस विशेष अभियान में डिस्कॉम की ओएंडएम विंग के अलावा प्रोजेक्ट,आईएंडएस तथा एमएंडपी विंग के अभियंताओं तथा कर्मचारियों ने भी भाग लिया। प्रोजेक्ट विंग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 1109 उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर 156 उपभोक्ताओं से 12 लाख 90 हजार,आईएंडएस विंग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 168 उपभोक्ताओं से संपर्क कर 19 उपभोक्ताओं से 2 लाख 93 हजार तथा एमएंडपी विंग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 1 हजार 782 उपभोक्ताओं से संपर्क कर 138 उपभोक्ताओं से 58 लाख 69 हजार रूपए की वसूली की। भाटी ने उपभोक्ताओं से अपील वे बिजली के बिल समय पर जमा करवाएं।
read more:फिजूलखर्ची पर रोक लगाकर घाटा कम करें बिजली कम्पनियां: डॉ.कल्ला

Home / Ajmer / उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 37 लाख रूपए की बकाया वसूली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.