scriptमाशिबो : बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 210 नए परीक्षा केन्द्र खुलेंगे | 210 new examination centers will open in the state for board examinati | Patrika News
अजमेर

माशिबो : बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 210 नए परीक्षा केन्द्र खुलेंगे

बाड़मेर जिले में सर्वाधिक २२ नए परीक्षा केन्द्रअब पूरे प्रदेश में 5680 परीक्षा केन्द्र

अजमेरJan 25, 2020 / 02:11 pm

Preeti

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : 12वीं विज्ञान-वाणिज्य का परिणाम जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : 12वीं विज्ञान-वाणिज्य का परिणाम जारी

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने वर्ष 2020 की मुख्य परीक्षाओं के लिए राज्य में 210 नए परीक्षा केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं (Board examinations) के लिए प्रदेश में 5680 परीक्षा केन्द्र होंगे। सर्वाधिक बाड़मेर जिले में २२ नए परीक्षा केन्द्र खुलेंगे।
यह भी पढ़ें

स्मार्ट सिटी के कार्यों की साधारण सभा में होगी समीक्षा

बोर्ड सचिव (Board secretary) मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा देने वाले छोटी उम्र के स्कूली विद्यार्थी को अपने परीक्षा केन्द्र जाने के लिए कम से कम दूरी तय करनी पड़े इस दृष्टि से राज्य के प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा करने के बाद उनकी अनुशंसा पर बोर्ड ने नए परीक्षा केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की है।
यह भी पढ़ें

Balika Diwas: राजस्थान के इस गांव में बालिकाओं ने निकाली साइकिल रैली

इसके तहत जोधपुर जिले में 16, बीकानेर जिले में 15, अलवर और जालोर में 14-14 परीक्षा केन्द्र खोले गए हैं। भरतपुर में 11, अजमेर एवं चुरू में 1०-१०, दौसा में 9, झुंझुनंू में 8, पाली में 7, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, सीकर और उदयपुर जिलों में 6-6 परीक्षा केन्द्र खोले गए हैं। भीलवाड़ा, नागौर, प्रतापगढ़ और हनुमानगढ़ में 5-5, धौलपुर और करौली में 4-4, टोंक और बूंदी में 3-3, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और बारां में 2-2 तथा चित्तौडग़ढ़,़ सिरोही श्रीगंगानगर और राजसमन्द जिलों में 1-1 नए परीक्षा केन्द्र खोले गए हैं।
यह भी पढ़ें

Pre board exam : क्या हुआ ऐसा कि छात्राओं को मैदान में बैठकर देना पड़ा ये exam -पढ़ें पूरी ख़बर

सर्वाधिक 556 परीक्षा केन्द्र जयपुर में

इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए राज्य में सर्वाधिक 556 परीक्षा केन्द्र जयपुर जिले में होंगे। अलवर जिले मे 363, सीकर जिले में 301, नागौर में 292, जोधपुर जिले में 282, झुंझुनूं जिले में 254, बाड़मेर जिले में 246, चुरू जिले में 226, भरतपुर जिले में 219, उदयपुर जिले में 191, बीकानेर जिले में 184 और अजमेर जिले में 178 परीक्षा केन्द्र होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो