script#Corona effect- फैक्ट्री में काम करते मिले बिहार-बंगाल के 24 श्रमिक | 24 workers from Bihar and Bengal found working in the factory | Patrika News
अजमेर

#Corona effect- फैक्ट्री में काम करते मिले बिहार-बंगाल के 24 श्रमिक

लॉकडाउन का उल्लंघन : मौके की वीडियोग्राफी कर एसडीओ को भेजी रिपोर्ट
 

अजमेरApr 06, 2020 / 11:24 pm

baljeet singh

#Corona effect= फैक्ट्री में काम करते मिले बिहार-बंगाल के 24 श्रमिक

पुष्कर की गारमेन्ट फैक्ट्री में सिलाई मशीनों के पास बैठे श्रमिक

अजमेर. पुष्कर के श्रीकृष्ण भवन परिसर में चल रही आरजे एक्सपो गारमेन्ट फैक्ट्री में सिलाई का काम करते हुए 24 श्रमिक एक ही परिसर में पाए गए। सोमवार को इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार पंकज बडगूजर ने मौके पर पहुंचकर पर्चा बयान लिए तथा उपखंड अधिकारी देविका तोमर को रिपोर्ट पेश कर दी। जानकारी के अनुसार कोरोना को लेकर लॉकडाउन के तहत फेस मास्क लगाने तथा एक-दूसरे से दूरी बनाने की सख्त हिदायत दी गई है। तहसीलदार ने शाम को कार्यस्थल पर दबिश दी तो मौके पर 24 श्रमिक काम करते पाए गए। इनमें से 22 कारीगर पश्चिम बंगाल तथा दो बिहार के हैं। सभी लम्बे समय से यहां सिलाई का काम कर रहे हैं। मौके की वीडियोग्राफी कराई गई है।

‘काम करते मिले श्रमिक’

बंगाल-बिहार के लेबर के काम करने की सचना मिलने पर मौके पर दबिश दी गई। मौके पर कुछ श्रमिक कार्य करते पाए गए तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी। सभी पाबंद कर दिया गया तथा उचित कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उपखंड अधिकारी को सौंपी गई है।
– पंकज बडगूजर, तहसीलदार पुष्कर

‘नहीं चल रहा था सिलाई का काम’

फैक्ट्री में काम करने वाले लेबर लॉकडाउन के कारण घर नहीं जा सकते थे। इसलिए वे फैक्ट्री में ही रह रहे हैं। फैक्ट्री बंद थी तथा सिलाई का कोई काम नहीं चल रहा था।
– रामजतन चौधरी, पारिवारिक संरक्षक आरजे एक्सपो

Home / Ajmer / #Corona effect- फैक्ट्री में काम करते मिले बिहार-बंगाल के 24 श्रमिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो