scriptतीन दिन में 5103 घरों में पहुंचाई बिजली | 5103 homes got electricity in three days | Patrika News
अजमेर

तीन दिन में 5103 घरों में पहुंचाई बिजली

रेलमगरा उपखण्ड में दिए 182 कनेक्शन, प्रबंध निदेशक ने दी सेनेटाइजर मशीन
अजमेर डिस्कॉम का विशेष अभियान

अजमेरSep 22, 2020 / 05:42 pm

himanshu dhawal

ajmer discom vigilance

ajmer discom vigilance

अजमेर. अजमेर डिस्कॉम की ओर से घरेलू उपभोक्ताओं को हाथों-हाथ कनेक्शन देने के लिए 18 से 20 सितंबर तक चलाए गए विशेष अभियान में 5103 घरों में बिजली पहुंचाई है। निगम को 5928 आवेदकों ने डिमांड नोट की राशि जमा कराई है, शेष उपभोक्ताओं को भी कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
प्रबन्ध निदेशक वी. एस. भाटी ने बताया कि डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालयों में विशेष शिविर लगाए गए। तीन दिनों तक चले शिविर में जिन उपभोक्ताओं ने नए घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किए और डिमांड नोट भरते ही तुरंत कनेक्शन जारी किया गया। डिस्कॉम की टीम ने 5103 कनेक्शन जारी किए। रेलमगरा उपखंड में 182 कनेक्शन जारी किए गए हंै। इस पर डिस्कॉम एमडी ने उपहार स्वरूप सेनेटाइजर मशीन उपलब्ध कराई।
उपभोक्ताओं को दिए गए कनेक्शन

शिविर के माध्यम से राजसमंद सर्किल में सर्वाधिक 840, सीकर में 671, नागौर में 647, बांसवाड़ा में 514, चित्तौडगढ़ में 518, भीलवाड़ा में 491, उदयपुर में 330, अजमेर जिला वृत्त में 368, अजमेर शहर वृत्त में 243 एवं टाटा पावर की ओर से अजमेर शहर में 37 कनेक्शन जारी किए गए। उपखण्डों में सर्वाधिक कनेक्शन रेलमगरा में 182, भीम में 151 तथा मूंडवा में 119 आवेदकों को कनेक्शन जारी किए।

Hindi News/ Ajmer / तीन दिन में 5103 घरों में पहुंचाई बिजली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो