गुमशुदा, नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए एक महीना चलेगा विशेष अभियान
अजमेरPublished: Nov 03, 2021 02:09:24 am
ऑपरेशन मिलाप अभियान-2- एक से 30 नवम्बर तक थानेवार टीम का गठन किया जाकर की जाएगी तलाश


गुमशुदा, नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए एक महीना चलेगा विशेष अभियान
अजमेर. नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए जिला पुलिस ने चाइल्ड लाइन संस्था के साथ ऑपरेश मिलाप-2 अभियान की शुरूआत की। मंगलवार को शुरू हुआ अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा। प्रत्येक थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन करके लापता हुए नाबालिग बच्चों की तलाश के साथ शहर में खानाबदोश जिन्दगी बसर करने वाले बच्चों को उनके परिजन से मिलवाया जाएगा।