scriptअजमेर व टोंक जिले में बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई | Action against illegal gravel mining in Ajmer and Tonk district | Patrika News
अजमेर

अजमेर व टोंक जिले में बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

जिले के कई स्थानों से बजरी भरे वाहन किए जब्त,चालकों को शांतिभंग के आरोप में किया गिरफ्तार,खनन क्षेत्र में पसरा सन्नाटा, माफिया हुए भूमिगत

अजमेरFeb 25, 2020 / 01:35 am

suresh bharti

Action against illegal gravel mining in Ajmer and Tonk district

अजमेर व टोंक जिले में बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,अजमेर व टोंक जिले में बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ajmer/tonk अजमेर/टोंक.

प्रदेश में अवैध बजरी खनन थम नहीं रहा। बजरी माफिया इतने हावी है कि पुलिस व मीडिया पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे। टोंक व अजमेर जिले से सटी बनास नदी तो बजरी माफिया के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी समान है। इस अवैध कारोबार में राजनेताओं से लेकर रसूख वाले लोग जुड़े हुए हैं।
अजमेर में प्रशासन ने अभियान चलाकर बजरी से लदे वाहन जब्त किए हैं तो टोंक जिले में भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। अजमेर जिले के केकड़ी, सावर, जूनियां, मेवदाकलां, सरवाड़, कादेड़ा, पगारा, सराना सहित कई क्षेत्र में बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी प्रकार टोंक जिले में दो दर्जन से अधिक वाहन पकड़े हैं। जिले में राजस्थान पत्रिका की ओर से बजरी खनन के खिलाफ चलाए अभियान के बाद जिला प्रशासन व पुलिस हरकत में आ गई।
टोंक जिले में गठित एसआइटी ने रविवार को टोडारायसिंह, डिग्गी, देवली, दूनी एवं पचेवर में कार्रवाई कर बजरी खनन व परिवहन के आरोप में 19 वाहन जब्त किए,वहीं 19 चालकों व परिवहन से जुड़े लोगों को भी गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रही।
नाकाबंदी कर कार्रवाई

एसआईटी ने बजरी के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ टोडारायसिंह क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई कर सोमवार तडक़े सुबह हमीरपुर समीप नाकेबंदी कर बजरी से भरे पांच डम्पर जब्त किए। वही, नाकेबंदी तोडक़र फरार हुए एक ट्रक व ५ अन्य डम्परों को एसआईटी की सूचना पर डिग्गी पुलिस ने कलमण्डा में नाकेबंदी कर दबोच लिया।
दोनों स्थानों पर पुलिस ने सात चालकों को गिरफ्तार किया है। रविवार देर शाम उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिंह डॉ. सूरजसिंह नेगी व पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा चक्रवती सिंह राठौड़ की अगुवाई में एसआईटी ने रविवार देर रात हमीरपुर-नानेर मार्ग पर बजरी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
चूली-बरवास क्षेत्र से बजरी के अवैध परिवहन की सूचना पर एसआईटी में नायब तहसीलदार सीताराम लक्षकार व थानाप्रभारी नरेश शर्मा मय पुलिस जाप्ते के हमीरपुर नानेर मार्ग पर घेराबंदी की। इधर, एसआईटी ने पांच डम्परों को जब्त करते हुए बराला की ढाणी (झाड़ला) थाना फागी निवासी रामअवतार जाट, मेहंदवास थाना फागी जिला जयपुर निवासी सत्यनारायण चौधरी, कोथून थाना चाकसू जिला जयपुर निवासी सीताराम जाट, धनराज मीणा निवासी रूपपुरा थाना बनेठा जिला टोंक, कठमाना थाना पीपलू निवासी बाबूलाल मीणा को गिरफ्तार किया है।
चूली से जयपुर जा रही थी बजरी

बजरी तस्कर, बनास नदी तन बरवास-चूली क्षेत्र से वाहनो में बजरी भरकर हमीरपुर नानेर, कलमण्डा, डिग्गी, फागी, रैनवाल होते हुए जयपुर ले जाई जा रहे थे।
चौथवसूली करते पकड़ा : टोडारायसिंह क्षेत्र में एसआईटी की सूचना पर कलमण्डा समीप वाहनों की जब्ती के दौरान डिग्गी पुलिस ने एक युवक को चौथवसूली करते कलमण्डा निवासी रामराय को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। इधर, एसडीओ डॉ. नेगी ने सोमवार दोपहर बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को बोटूंदा-रलावता मार्र्ग पर जब्त किया है। इस दौरान चालक टै्रक्टर में ही चाबी छोडक़र मौके से फरार हो गया।
बजरी से भरे पांच डम्पर व एक ट्रक जब्त

एसआईटी व डिग्गी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर छह वाहनों को जब्त किया। कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी नेगी, वृत्ताधिकारी राठौड़, डिग्गी थाना प्रभारी हीरालाल ने रविवार रात कलमण्डा मार्ग पर पांच डम्पर व एक ट्रक को जब्त किया। मामले में डम्पर चालक फागी थाना क्षेत्र के दौसरा निवासी राजू बलाई व निवाई क्षेत्र के दतवास थाना क्षेत्र के बरथला निवासी नादान गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार कलमण्डा निवासी रामराय कुम्हार को शांतिभंग के आरोप में धर-दबोचा।
दो ट्रेलर सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

पचेवर पुलिस ने नाकाबंदी कर बजरी माफिया के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दो ट्रेलर ट्रॉलिया खाली तथा एक डम्पर खाली जब्त किया। वहीं पांच आरोपियों गिरफ्तार किया है। एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान बजरी का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान तेजपाल पुत्र कान सिंह जाट निवासी उसेर थाना नदबई जिला भरतपुर, पवन पुत्र कमल लाल बंजारा निवासी कराल थाना कराल जिला श्योपुर एमपी, सुरेश पुत्र जगदीश जाट निवासी डूंगरी खुर्द थाना डिग्गी,धर्मराज पुत्र पोखर लाल गुर्जर निवासी डंूगरी खुर्द थाना डिग्गी व बब्बू उर्फ विनय कुमार पुत्र सीताराम सोनगर निवासी उतरोला थाना गोरा चौराहा बलरामपुर यूपी को गिरफतार किया गया। रात्रि व तडक़े स्टेट हाइवे 37 ए से बजरी लदे दर्जनों वाहन प्रतिदिन निकलते रहते हैं।
वाहनों सहित भूमिगत हुए बजरी माफिया

दूनी थाना क्षेत्र के राजमहल स्थित बनास नदी से अवैध खनन कर बजरी भर जा रहे दो ट्रेलर जब्त कर चालक सहित तीन जनों को एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया। दूनी थाना हैडकांस्टेबल शिवकुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी चालक रामनगर कॉलोनी बूंदी निवासी अभिषेक कंजर, माधोपुरिया थाना बसोली जिला बंूदी निवासी राजाराम गुर्जर व रामनगर कॉलोनी जिला बंूदी निवासी रामप्रसाद कंजर को पकड़ा है। नदी क्षेत्र पहुंचते ही बजरी माफिया वाहनों सहित भाग गए। नदी की रपट से दो ट्रेलर आते दिखाई देने पर दोनों चालकों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर ट्रेलर जब्त कर लिए। रैकी कर रहे तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने धर-दबोचा।
बनास नदी में छाया सन्नाटा

एसआईटी की कार्रवाई से बजरी माफिया में अफरा-तफरी मच गई। माफिया मोबाइल के माध्यम से टीम की लोकेशन लेते रहे। इस दौरान कुछ घंटे तक राजमहल, सतवाड़ा, बंथली, जलसीना, जगत्या, भरनी बनास नदी में नजर नहीं आए। हालंाकि एसआइटी के जाने की सूचना के बाद फिर से पूरी रात नदी क्षेत्र में बजरी खनन एवं परिवहन बदस्तूर जारी रहा।

Home / Ajmer / अजमेर व टोंक जिले में बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो