scriptAgitation: बोले पेरेंट्स, ऑनलाइन क्लास के नाम पर नहीं वसूलें फीस | Agitation: Parents agitate in school against Online class fees | Patrika News
अजमेर

Agitation: बोले पेरेंट्स, ऑनलाइन क्लास के नाम पर नहीं वसूलें फीस

सत्र 2020-21 की फीस जमा कराने को कहा गया। तबसे परिजनों में नाराजगी बनी हुई है।

अजमेरAug 07, 2020 / 07:14 am

raktim tiwari

parents agitation in ajmer

parents agitation in ajmer

अजमेर.

बच्चों की ऑनलाइन क्लास और फीस को लेकर अभिभावकों में नाराजगी बनी हुई है। सोफिया और अन्य स्कूल के बाद अब माहेश्वरी पब्लिक स्कूल परिसर में परिजनों ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

एमपीएस स्कूल ने पिछले दिनों फीस को लेकर अभिभावकों को मोबाइल पर ऑनलाइन मैसेज भेजे। इसमें स्मार्ट और ऑनलाइन क्लास संचालन का हवाला देकर सत्र 2020-21 की फीस जमा कराने को कहा गया। तबसे परिजनों में नाराजगी बनी हुई है।
परिजनों ने किया प्रदर्शन
ऑनलाइन क्लास और फीस वसूली को लेकर परिजन स्कूल पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि ऑनलाइन क्लास को लेकर बच्चों पर दबाव बढ़ाया जा रहा है। ऑनलाइन कक्षाएं तकनीकी रूप से सही नहीं है। मोबाइल पर क्लासेज ढंग से संचालित नहीं हो रहीं। बच्चे और अभिभावक मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।
कोरोना से हाल खराब
प्राचार्य से बातचीत में परिजनों ने कहा किस्मार्ट और ऑनलाइन क्लास के नाम पर फीस मांगी गई है। पांचवीं तक के छोटे बच्चे कंप्यूटर-लेपटॉप अथवा मोबाइल ढंग से नहीं चला सकते हैं। इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है। ऑनलाइन फीस जमा कराने पर 1.10 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज देने की बात भी कही गई है।

विद्यार्थियों की नियमित ऑनलाइन पढ़ाई दो महीने से जारी है। हमने किसी भी अभिभावक को फीस के लिए बाध्य नहीं किया है। जो लोग सक्षम हैं, फिलहाल उनसे न्यूनतम शुल्क जमा करने को कहा है। जब सरकार के आदेश पर स्कूल खुलेंगे तब प्रबंधन और अभिभावक की बैठक कर फीस के बारे में निर्णय करेंगे।
डॉ. आर. के. श्रीवास्तव, प्राचार्य एमपीएस
कभी तेज बरसात को कभी हल्की फुहार

अजमेर. घनघोर घटाएं शुक्रवार अल सुबह से शहर पर मेहरबान हैं। शहर में कभी तेज बरसात तो कभी हल्की फुहार का दौर जारी है। कई जगह सड़कों और नालों में पानी बह गया। बरसात होने और बादलों के चलते तापमान फिलहाल 32 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
गुरुवार देर रात से टपका-टपकी का दौर शुरू हुआ था।

Home / Ajmer / Agitation: बोले पेरेंट्स, ऑनलाइन क्लास के नाम पर नहीं वसूलें फीस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो