scriptकिसान की आय बढ़ाने में मदद करेगा अग्रोमलिन | Agromalin will help in increasing the income of the farmer | Patrika News
अजमेर

किसान की आय बढ़ाने में मदद करेगा अग्रोमलिन

किसान सीधे संस्था को ही बेच सकते हैं बकरियां
किसान सम्मेलन आयोजित, दवाइयों का किया वितरण

अजमेरDec 05, 2021 / 10:06 pm

bhupendra singh

goat

goat

अजमेर. किसान और पशु पालकों को बिना किसी बिचौलिए के बाजार से जोडऩे के लिए चेन्नई में स्थापित नवउद्यमियों द्वारा संचालित संस्था अग्रोमलिन ने पहल की है। संस्था की ओर से रविवार को अजमेर में आयोजित किसान सम्मेलन में पशु चिकित्सक डॉ. ब्रिज सोनी ने पशुपालन, बकरियों में होने वाले रोगों उनके इलाज तथा उनके स्वास्थ्य विकास सम्बन्धी विषयों पर जानकारी दी। किसानों के प्रश्नों का भी जवाब दिया गया। किसानों को बकरी पालन के लिए दवा नि:शुल्क दी गई। किसान बकरी बेचने के लिए संस्था से सम्पक कर सकते हैं। अग्रोमलिन का उद्देश्य एंव कार्यक्रम किसानों की सहायता करना जिससे उनकी आय बढ़ सके। संस्था पशुपालन, मछली पालन और इनके लिए उचित बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। किसानों को पशुपालन एंव मछली पालन सम्बन्धित सूचनाए पहुंचाने के अलावा इससे सम्बन्धित बीमारियों के इलाज सम्बधी जानकारी तथा दवाइयों की भी व्यवस्था करता है। यह स्टार्टअप किसानों द्वारा पाले गए विक्रय योग्य पशुओं खासतौर पर बकरियों के लिए उपयुक्त बाजार की व्यवस्था करता है।
प्रभारी मंत्री आज अजमेर में
अजमेर. अजमेर.जिले के नए प्रभारी मंत्री तथा जल संसाधन विभाग एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय सोमवार को अजमेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। मालवीया प्रात: 10.30 बजे अजमेर स्थित सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। वे प्रात: 11 बजे से गोविन्दम समारोह स्थल वैशालीनगर में संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे शाम 5 बजे वे उदयपुर होते हुए नाहरपुरा बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
33 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज रहेगी उपलब्ध

कोरोना टीकाकरण अभियान
अजमेर. कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सोमवार, 6 दिसम्बर को 33 टीकाकरण केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 19 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन तथा 14 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। इन केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज उपलब्ध रहेगी।
कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 19 वैक्सीनेशन सेन्टर
अजमेर शहर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा, गढी मालियान, वैशाली नगर, श्रीनगर रोड़, कस्तूरबा, पहाडगंज, रामगंज, डिग्गी बाजार, जेपी नगर मदार, अंदरकोट, अजय नगर, रामनगर, गुलाबबाड़ी, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हॉस्पीटल, सैटेलाईट हॉस्पीटल एवं डिवीजनल रेलवे हॉस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी।
कोवैक्सीन के लिए 14 वैक्सीनेशन सेन्टर
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, वैशाली नगर, पहाडगंज, गुलाबबाडी, अंदरकोट, रामनगर, रामगंज, जेपी नगर मदार, कोटडा, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हॉस्पीटल एवं सैटेलाईट हॉस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी। रेलवे कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए हैल्थ यूनिट रेलवे स्टेशन पर भी कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध करवाई गई है।

Home / Ajmer / किसान की आय बढ़ाने में मदद करेगा अग्रोमलिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो