scriptAjmer Discom : अब बिजली का लॉस कम करने वालों को मिलनेगा पुरस्कार | Ajmer Discom : Now those who reduce electricity loss will get the awar | Patrika News
अजमेर

Ajmer Discom : अब बिजली का लॉस कम करने वालों को मिलनेगा पुरस्कार

अजमेर डिस्कॉम की ओर से 26 जनवरी को किया जाएगा सम्मान
12 सर्किल में 6000 फ ीडर में से हर सर्किल से एक फ ीडर इंचार्ज होगा सम्मानित

अजमेरJan 09, 2020 / 10:09 pm

himanshu dhawal

हिमांशु धवल

अजमेर. अजमेर डिस्कॉम की ओर से फीडर इंजार्ज का हौसला अफजाई करने और समर्पित भाव से काम के लिए प्रेरित करने की मशा से अब डिस्कॉम की ओर से प्रत्येक सर्किल से एक फीडर इंचार्ज को सम्मानित किया जाएगा। इसमें मुख्य बात यह कि लोस कम करने वाल फीडर इंचार्ज भी सम्मानित होंगे।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के अन्तर्गत 11 जिले आते हैं। इनमें फीडर इंचार्ज तैनात रहते हैं। इनका कार्य लोस कम, लाइनों का रख-रखाव सहित कई जिम्मेदारी होती है। उन्हें प्रोत्साहित करने और उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से पहली बार प्रत्येक सर्किल से एक-एक बेस्ट फीडर इंचार्ज को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। डिस्कॉम की ओर से इसके लिए चार लोगों की कमेटी बनाई गई है। इसी प्रकार प्रत्येक सर्किल से दो-दो बेस्ट एम्पलाई को भी सम्मानित करने की योजना बनाई जा रही है।
फैक्ट फाइल
– अजमेर डिस्कॉम में 12 सर्किल शामिल

– फीडरों की संख्या करीब नौ हजार

– फीडर इंचार्ज कार्यरत 6 हजार
इनका कहना है

डिस्कॉम के 12 सर्किल में आने वाले फीडरों पर लॉस कम करने वाले एक-एक फीडर इंचार्ज को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।
वी. एस. भाटी, प्रबंध निदेशक अजमेर विद्युत वितरण निगम

Home / Ajmer / Ajmer Discom : अब बिजली का लॉस कम करने वालों को मिलनेगा पुरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो