script30 सितम्बर का रखें खास ध्यान, वरना हो सकता है यह नुकसान | Ajmer discom: pending connection release till 30th september | Patrika News
अजमेर

30 सितम्बर का रखें खास ध्यान, वरना हो सकता है यह नुकसान

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरAug 14, 2018 / 05:19 pm

raktim tiwari

ajmer discom

ajmer discom

अजमेर

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक बी.एम.भामू अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि जिन किसानों की डिमांड राशि जमा है उन्हें सितम्बर तक हर हाल में कनेक्शन जारी किए जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की सामान की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इसके अलावा उच्च श्रेणी, मध्यम, लघु श्रेणी के उद्योग, अघरेलू, घरेलू के लम्बित कनेक्शन जिस उपखंड में लम्बित हैं उनके क्या कारण स्पष्ट करते हुए उन्हें भी तत्काल कनेक्शन दिए जाएं। इन कनेक्शनों को समय पर करने से निगम को उच्च दर से बिलिंग करने पर राजस्व की प्राप्ति होती है एवं उपभोक्ता भी लाभान्वित होता है।
कनेक्शन जारी करने में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्रांसफार्मर के करंट से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने, सेल्फी स्टिक द्वारा रीडिंग लेने, एलईडी बल्ब लगाने व जनसंवाद कर विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के कार्यों में भी तेजी लाई जाए।
राजस्व बढ़ाओ,छीजत घटाओ

एमडी ने जिन फीडरों के लॉस कम नहीं हो रहे हैं उसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिशासी/ सहायक/ कनिष्ठ अभियंता/ फीडर इंचार्ज को छीजत कम लाने, राजस्व वसूली पूर्ण रूप से की जाए। खराब व बंद मीटरों को तुरंत बदला जाए। मुख्यमंत्री फीडर सुधार योजना, डीडीयूजीजेवाई एवं सौभाग्य योजना में चल रहे कार्यों में तेजी लाने के साथ ही अविद्युतिकृत ढाणियों व दूर-दराज के आवासों में शीघ्र विद्युत लाईन का विस्तार करते हुए उनके घरों को रोशन करने के निर्देश दिए।
पत्नी ने मांगे 20 लाख रुपए…

इलाज में लापरवाही के कारण वकील की कथित मौत के मामले में उसकी पत्नी ने मुआवजे की मांग लेकर स्थायी लोक अदालत की शरण ली है। अदालत ने मामले में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक व संयुक्त निदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, अजमेर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Home / Ajmer / 30 सितम्बर का रखें खास ध्यान, वरना हो सकता है यह नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो