scriptअजमेर: डिस्कॉम ने अब तक 23 हजार 836 मामले निपटाए | ajmer discom solve problems of people | Patrika News
अजमेर

अजमेर: डिस्कॉम ने अब तक 23 हजार 836 मामले निपटाए

शत प्रतिशत समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास करें अफसर-भाटी

अजमेरOct 31, 2021 / 06:02 pm

Amit

अजमेर: डिस्कॉम ने अब तक 23 हजार 836 मामले निपटाए

अजमेर: डिस्कॉम ने अब तक 23 हजार 836 मामले निपटाए

अजमेर. राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रशासन गांवों के संग अभियान में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहा है। डिस्कॉम ने 23 हजार 836 समस्याओं का निस्तारण किया है।
डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी. एस. भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 अक्टूबर को प्रदेश में प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान की शुरूआत की थी। भाटी ने बताया कि इस अभियान के तहत विद्युत सप्लाई में व्यवधान, त्रुटिपूर्ण मीटर, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने, ढीलें तारों को व्यवस्थित करने, त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र एवं अन्य समस्याओं के कुल 26 हजार 866 प्रकरण सामने आए। जिसमे से 23 हजार 836 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। एमडी भाटी ने बताया कि अभियान के दौरान विद्युत सप्लाई में व्यवधान, त्रुटिपूर्ण मीटर, जले हुए ट्रांसर्फामर को बदलने में विलंब, जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर को यथास्थान रखना, ढीले तारों को व्यवस्थित करना सहित विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

Home / Ajmer / अजमेर: डिस्कॉम ने अब तक 23 हजार 836 मामले निपटाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो