scriptAJMER DISCOM : कटे कनेक्शन में भी रोशन थे मकान-दुकान ! | AJMER DISCOM :The house-shop was illuminated even in the severed conne | Patrika News
अजमेर

AJMER DISCOM : कटे कनेक्शन में भी रोशन थे मकान-दुकान !

अजमेर डिस्कॉम की विशेष जांच में खुलासा, अवैध रूप से जोड़ रखी थी लाइनकुछ उपभोक्ताओं ने दूसरे नाम से ले रखा था कनेक्शन
दो दिन में 24 हजार से ज्यादा जांच, 3.54 करोड़ का जुर्माना लगाया

अजमेरOct 17, 2020 / 10:23 pm

himanshu dhawal

Ajmer Discom :

Ajmer Discom :

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने एक बार फि र बिजली चोरी का नायाब तरीका पकड़ा है। डिस्कॉम ने इस बार उन उपभोक्ताओं की जांच की जिनके कनेक्शन पूर्व में चोरी करने या बिल जमा नहीं होने के कारण काट दिए गए थे। निगम ने 24 हजार से ज्यादा परिसर जांचे। इनमें 3 हजार 876 स्थानों पर लाइट जलती मिली। इन उपभोक्ताओं पर 3.54 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया गया।अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि डिस्कॉम की टीमों ने दो दिन विशेष अभियान चलाकर उन कनेक्शनों को जांचा जहां पूर्व में किसी कारण से कनेक्शन काट दिए गए थे। ऐसे परिसरों की जांच में कई जगह बिजली जलती मिली। इनमें से कुछ उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली चोरी करते मिले, तो कुछ जगह नए नाम से कनेक्शन लेना पता चला। अब इन सभी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
यहां लगाया जुर्माना

निगम ने दो दिनों में 24 हजार 267 परिसरों की जांच की। इनमें से 604 में अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़ा। इसी तरह 3 हजार 272 उपभोक्ताओं ने नए नाम से कनेक्शन ले लिया। निगम ने अपने 11 जिला क्षेत्रों में कार्यवाही कर 3.54 करोड़ का जुर्माना लगाया।
भीलवाड़ा में सर्वाधिक जुर्माना

जिनमें अजमेर सिटी सर्किल में 14.73 लाख, अजमेर जिले में 56.06, भीलवाड़ा में 66.09, नागौर में 19.15, झुंझुंनू में 23.95, सीकर में 13.18, उदयपुर में 33.08, राजसमंद में 45.54, डूंगरपूर में 5.48, चितौडगढ़़ में 39.17 तथा प्रतापगढ़ में 9.49 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Home / Ajmer / AJMER DISCOM : कटे कनेक्शन में भी रोशन थे मकान-दुकान !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो