scriptAjmer Road Accident: अधूरी रह गई दरगाह जियारत की हसरत | Ajmer Road Accident: Pilgrims Dargah visit Desires not completes | Patrika News
अजमेर

Ajmer Road Accident: अधूरी रह गई दरगाह जियारत की हसरत

घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कई महिलाएं और बुजुर्गों की आंखें छलछला गई।

अजमेरOct 02, 2021 / 07:05 pm

raktim tiwari

punjab pilgrims accident

punjab pilgrims accident

अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की आवाजाही के लिए बनी संपर्क सड़क पर शनिवार शाम पंजाब के लुधियाना जिले के जायरीन का मिनी ट्रक पलट गया। हादसे में एक जायरीन की मौत हो गई। पुलिस ने 108 एम्बुलैंस से तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दरगाह जियारत की हसरत नहीं हो पाई पूरी

पंजाब के जायरीन का जत्था गरीब नवाज की दरगाह जा रहा था। लेकिन हादसे के कारण उनकी जियारत की हसरत पूरी नहीं हो पाई। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कई महिलाएं और बुजुर्गों की आंखें छलछला गई।
ब्रेक फेल होने से हादसा
नई सड़क पहाड़ों के बीच से होकर निकलती है। इसमें कई घुमावदार मोड़ हैं। दरगाह वृत्ताधिकारी रघुवर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सड़क पर अचानक मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। इससे ट्रक लुढ़कता हुआ पहाड़ी इलाके से जा टकराया। हादसे में पंजाब के तोडऩा जिले के मुश्ताक मोहम्मद (४५) पुत्र अता मोहम्मद की मौत हो गई।
यह हुए घायल

अब्दुल मजीद (35), हसन मस्जिद (9), विमला देवी (60), सलीमा बेगम (67), तनवीर मोहम्मद (45), मोहम्मद रफीक (40), कलसुम (55) , वसीम मोहम्मद (65) , सिकंदर अली (44) , सिंपल सिंह (35) , हिना (18) , असगरी बेगम (34), रजिया (16) , लतीफ खान (30), सायरा खान (9), सोहेब अली (10) , खुशी मोहम्मद (62), अवतार (54), गुलजार (42), साहिब (18) , नजीर मोहम्मद (88), बसीरा बेगम (55), सलमा ( 50) , शौकत अली (45)

Home / Ajmer / Ajmer Road Accident: अधूरी रह गई दरगाह जियारत की हसरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो