scriptअनूठी पहल: राजस्थान के इस शहर में ऑनकॉल पर अंतिम क्रिया का सामान | Ajmer smart city smart system | Patrika News
अजमेर

अनूठी पहल: राजस्थान के इस शहर में ऑनकॉल पर अंतिम क्रिया का सामान

स्मार्ट सिटी अजमेर में श्मशान भी हुए स्मार्ट

अजमेरApr 22, 2019 / 03:23 pm

Amit

अजमेर.
स्मार्ट सिटी में श्मशान भी अब स्मार्ट होते जा रहे है। अब तक फोन पर या ऑनलाइन कपड़े, इलेक्ट्रोनिक्स, खाने और किराने का सामान ही मिल रहा था। वहीं अजमेर के एक श्मशान में अंतिम संस्कार में काम आने वाला सामान भी फोन करने पर पहुंचा दिया जाएगा। गड्डी मालियान श्मशान विकास समिति की ओर से यह सुविधा प्रारंभ की गई है।
अध्यक्ष छगनलाल जादम ने बताया कि किसी की मृत्यु के बाद उसके परिजन को अंतिम क्रिया का सामान लेने के लिए यहां वहां जाना पड़ता है। अब गढ़ी मालियान श्मशान विकास समिति की ओर से एेसे परिवारों को अंतिम संस्कार में प्रयुक्त सामग्री लेने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा। दिवंगत व्यक्ति के बारे में सूचना देने पर समिति की ओर से परिजन को उचित मूल्य पर सामग्री घर पहुंचा दी जाएगी। यशोदा नंदन चौहान ने समिति के वाहन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान सचिव नेमीचन्द्र बबेरवाल, प्रदीप कच्छावा, श्यामलाल तंवर, मूलचंद भाटी, सुरेश गढ़वाल, ओमप्रकाश चौहान, ओमप्रकाश तुनवाल, ओम गढ़वाल, किशनलाल गढ़वाल, कैलाश पालरिया, रामजस पोखरा, सुरेशचन्द्र नेगी आदि मौजूद थे।

Home / Ajmer / अनूठी पहल: राजस्थान के इस शहर में ऑनकॉल पर अंतिम क्रिया का सामान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो