scriptजीरो मोबिलिटी क्षेत्र में बेरीकेटिंग के लिए समन्वयक नियुक्त | Appointed Coordinator for Baricating in Zero Mobility Sector | Patrika News
अजमेर

जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में बेरीकेटिंग के लिए समन्वयक नियुक्त

रूकेगा कोरोना का प्रसार

अजमेरJul 23, 2020 / 09:07 pm

bhupendra singh

lockdown

lockdown,lockdown,lockdown

अजमेर. अजमेर शहर ajmer city के जीरो मोबिलिटी Zero Mobility क्षेत्रों Sector में आवाजाही को सीमित करने के उद्देश्य से लगायी जाने वाली बेरीकेटिंग Baricating in के लिए समन्वयक अधिकारी Appointed Coordinator नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के पॉजीटिव मरीजों से संक्रमण को रोकने के लिए संबंधित क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित किया जाता है। इन क्षेत्रों के मुख्य मार्ग पर अत्यधिक भीड़ एवं आवाजाही गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है। प्रतिबंध को सही दिशा देने के लिए विभिन्न स्थानों पर नगर निगम, एडीए एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा बेरीकेटिंग की जाती है। आपसी समन्वय के साथ बेरीकेटिंग के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त किए गए है। ये समन्वयक अधिकारी संबंधित क्षेत्र के इन्सीडेंट कमांडर के सुझाव के अनुसार कार्यवाही करेंगे।
एडीए एसई अनूप टंडन को क्रिश्चियनगंज, सम्पूर्ण एसीआर योजना, छतरी योजनाए राजीव कॉलोनी,आंतेड बस्ती, रामदेव नगर, बलदेव नगर, सम्पूर्ण पंचशील, पृथ्वीराज नगर, चौरसियावास गांव क्षेत्र,सम्पूर्ण वैशाली नगर क्षेत्र,सम्पूर्ण रातीडांग क्षेत्र, महावीर कॉलोनी, लवकुश गार्डन, आनासागर चौपाटी, अशोक मार्ग योजना नौसर,कोटडा, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बी.के. कौल नगर, प्रगति नगर, महाराणा प्रताप नगर,ज्ञान विहार कॉलोनी, रामनगर, मोती विहार कालोनी,फ ॉयसागर रोड की समस्त कॉलोनियां, बांए दोशी वाटिका, दांये टेलीफ ोन एक्सचेंज चौराहे तक, बोराज रोड की बस्तियां,नागफ णी, बाबूगढ, गंज क्षेत्र, कांकरदा भूणाभाय, चाचातों की ढाणी, राजस्व ग्राम बंदिया, पवनसुत कॉलोनी माया मंदिर के आसपास का क्षेत्र, घूघरा बस्ती, इंदिरा कालोनी ,मीरशाह अली, भोपों का बाडा, लोहाखान, पीलीखान, पुलिस लाइन, सिविल लाईन, शास्त्री नगर, जवाहर नगर,दाता नगर, जटिया हिल्स एवं कायस्थ कॉलोनी के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर निगम के अधीक्षण अभियंता अरविन्द यादव को सम्पूर्ण चारदीवारी क्षेत्र ,पुराने परकोटे के अंदर,अंदरकोट, तारागढ़, पड़ाव, ऊसरी गेट, केसरगंज, रावण की बगीची, चटाई मौल्ला, ब्लू केसल, माली मौहल्ला ,नगीना बाग, काला बाग, ब्रह्मपुरी, हाथीभाटा, बाड़ा पीर, रैगर बस्ती, हरिजन बस्त, ट्राम्बे, माली मौहल्ला ,नवाब का बेड़ा, नवाब मौहल्ला, सम्पूर्ण पहाडगंज क्षेत्र, सम्पूर्ण आशागंज क्षेत्र, बाबू मौहल्ला,ईसाई मौहल्ला सम्पूर्ण रेल्वे क्वार्टर एवं जौंसगंज क्षेत्र के लिए समन्वयक अधिकारी होंगे।
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अनूप गेराना गढ़ी मालियान क्षेत्र,अशोक नगर, सुभाष नगर, खानपुरा, चन्द्रवरदायी नगर, रामगंज क्षेत्र ,अजय नगर क्षेत्र, गौतम नगर, न्यू गोविन्द नगर, चन्द्र नगर, विज्ञान नगर, परबतपुरा, माखुपुरा क्षेत्र, आदर्श नगर, बालूपुरा, बिहारी गंज, भजनगंज, श्रृंगार बावडी, धोलाभाटा, कल्याणीपुरा, किरानीपुरा, आम का तालाब, गुलाबबाडी, नाका मदार, एकता नगर,पाल बीचला, तोपदड़ा, गोल्फ कोर्स रोड क्षेत्र के पास के समस्त रेल्वे क्वार्टर,मयूर कॉलोनी, जादूघर बस्ती, नगरा क्षेत्र, अलवर गेट, लुहार बस्ती, राबडिय़ा मौहल्ला, 9 नम्बर पेट्रोल पम्प तक का क्षेत्र ,कुन्दन नगर एवं कन्टोंमेन्ट क्षेत्र के समन्वयक अधिकारी होंगे।

Home / Ajmer / जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में बेरीकेटिंग के लिए समन्वयक नियुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो