scriptएटीएम कार्ड बदल निकाली रकम | ATM Fraud | Patrika News
अजमेर

एटीएम कार्ड बदल निकाली रकम

मददगार ही बन गया ठग, पीडि़त ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

अजमेरOct 14, 2019 / 01:19 am

manish Singh

एटीएम कार्ड बदल निकाली रकम

एटीएम कार्ड बदल निकाली रकम

अजमेर. एटीएम बूथ में मददगार बनकर ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ठग गिरोह ने फिर एक युवक की मदद के बहाने सोलह हजार की चपत लगा दी। पीडि़त ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
चाचियावास निवासी गोपाल पुत्र रतन ने बताया कि वह 11 अक्टूबर को जयपुर रोड भूणाबाय इलाके में स्थित एटीएम में पैसे निकालने पहुंचा था। निकासी नहीं होने पर पहले खड़े युवकों ने सहायता करने की कहा। इस दौरान आरोपियों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और दूसरा एटीएम कार्ड थमा कर निकल गए। नकदी नहीं निकलने पर वह घर लौट आया। कुछ देर बाद खाते से 16 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। पुलिस ने गोपाल की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाली :

पुलिस गोपाल की शिकायत पर एटीएम बूथ व आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। बीते कुछ दिनों से रामगंज क्षेत्र में लगातार एटीएम बदलकर ठगी की वारदातें हो रही है।

Home / Ajmer / एटीएम कार्ड बदल निकाली रकम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो