scriptबार के होली महोत्सव में गीत-नृत्य ने बांधा समां, हास्य-व्यंग्य के तीर चले | Bar's Holi festival was celebrated with songs and dance | Patrika News
अजमेर

बार के होली महोत्सव में गीत-नृत्य ने बांधा समां, हास्य-व्यंग्य के तीर चले

जिला बार एसोसिएशन ने होली महोत्सव मनाया
जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में शुक्रवार को जिला एवं सैशन न्यायाधीश संगीता शर्मा के मुख्य आतिथ्य व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में होली महोत्सव का आयोजन किया गया।

अजमेरMar 22, 2024 / 10:43 pm

Dilip

बार के होली महोत्सव में गीत-नृत्य ने बांधा समां, हास्य-व्यंग्य के तीर चले

बार के होली महोत्सव में गीत-नृत्य ने बांधा समां, हास्य-व्यंग्य के तीर चले

जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में शुक्रवार को जिला एवं सैशन न्यायाधीश संगीता शर्मा के मुख्य आतिथ्य व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ व सचिव राजेश यादव ने सैशन जज को तलवार भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में वकीलों व न्यायिक अधिकारियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।इन्होंने दी प्रस्तुति
करीब चार घंटे के आयोजन में हेमंत शर्मा, संदीप धाबाई, हेमराज राठौर, ललित कुम्पावत, आकाश विश्वकर्मा ने गीतों की प्रस्तुति दी। कौशल किशोर, तरुणा जांगिड़, नेहा खत्री ने राजस्थानी लोक नृत्य, न्यायिक अधिकारी राजेंद्र बंशीवाल की पुत्रियों ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। न्यायिक अधिकारी राजेंद्र बंशीवाल, अमर वर्मा, राजीव बिजलानी व संदीप माथुर ने गीतों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत जिला जज ने ध्वज फहरा कर व शुभंकर का अनावरण कर की। राजेश टंडन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Home / Ajmer / बार के होली महोत्सव में गीत-नृत्य ने बांधा समां, हास्य-व्यंग्य के तीर चले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो