scriptfeature story : बैंड-बाजों और ढोल-ढमाकों से निकाली जैले , किया गणगौर का पूजन | beautiful pics of gangaur festival celebration | Patrika News
अजमेर

feature story : बैंड-बाजों और ढोल-ढमाकों से निकाली जैले , किया गणगौर का पूजन

महिलाओं और युवतियों ने मंगलवार को ईसर-गणगौर का पारम्परिक तरीके से पूजन किया।

अजमेरMar 21, 2018 / 03:52 pm

सोनम

beautiful pics of gangaur festival celebration

अजमेर. महिलाओं और युवतियों ने मंगलवार को ईसर-गणगौर का पारम्परिक तरीके से पूजन किया। बैंड-बाजों और ढोल-ढमाकों के बीच महिलाएं और युवतियां कुओं, हैंडपम्प और जलाशयों से जैलें लेने पहुंची। बाद में घरों में ईसर-गणगौर की कथा सुनी। शहर में वैशाली नगर, पंचशील, मदार गेट, नया बाजार, पुरानी मंडी, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, धौलाभाटा, रागमंज, बिहारी गंज, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, मदार, फॉयसागर रोड और अन्य इलाकों में महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लेकर जैलें लेने पहुंची।

Home / Ajmer / feature story : बैंड-बाजों और ढोल-ढमाकों से निकाली जैले , किया गणगौर का पूजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो