scriptभिनाय, केकड़ी एवं सरवाड़ स्कूलों को मिला तोहफा | Bhinay, Kekri and Sarwad schools received the gift | Patrika News
अजमेर

भिनाय, केकड़ी एवं सरवाड़ स्कूलों को मिला तोहफा

सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन के आदेशप्रदेश के 76 ब्लॉक में महात्मा गांधी राजकीय स्कूलों (अंग्रेजी माध्यम) की स्थापना के आदेश जारी

अजमेरMay 23, 2020 / 10:36 pm

CP

भिनाय, केकड़ी एवं सरवाड़ स्कूलों को मिला तोहफा

भिनाय, केकड़ी एवं सरवाड़ स्कूलों को मिला तोहफा

अजमेर. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 76 ब्लॉक में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) की स्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अजमेर जिले में भिनाय, केकड़ी एवं सरवाड़ में यह अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की स्थापना होगी। वर्तमान में सभी ब्लॉक के करीब 76 राजकीय स्कूलों को महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) में परिवर्तित किया गया है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2020-21 की क्रियान्विति के संबंध में 76 ब्लॉक में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में रूपांतरित किए जाने की स्वीकृति दी गई है। इन विद्यालयों का संचालन शैक्षणिक सत्र 2020-21 से प्रारंभ किया जाएगा। संचालन के लिए विभाग को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। स्टाफ की व्यवस्था विभाग अपने स्तर पर करेगाराजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले जाने के लिए आवश्यक अतिरिक्त पदों को विभाग अपने स्तर पर अन्य विद्यालयों से वर्तमान स्वीकृत स्ट्रेन्थ के अंतर्गत ही करेगा।
अजमेर जिले के यह विद्यालय राजकीय बालिका सी.सै स्कूल भिनाय (जीजीएसएसएस), राजकीय पायलट सी.सै. स्कूल केकड़ी, एवं राजकीय बालिका सै.सै. स्कूल सरवाड़ (जीजीएसएसएस)। अन्य जिलों के कितने विद्यालयअलवर: बहरोड कोटकासिम, मूण्डावर, नीमराना।बांसवाड़ा: आर्थूना, तलवाड़ा।बारां: बारांबाडमेर: गुढामालानी, धोरीमन्ना, सेडवा, सिणधारी, भरतपुर: कामां, कुम्हेर, नदबई, नगर, पाहाडी, रूपवास, वेईर।भीलवाड़ा: बुआलिया।बीकानेर: नोखा, पांचूबूंदी: बूंदीचित्तौडगढ़़: चित्तौडगढ़़धौलपुर: बाड़ीडूंगरपुर: डोवडागंगानगर: करणपुरहनुमानगढ़: हनुमानगढ़. भादराजयपुर: आमेर, बस्सी,गोविन्दगढ़, जयपुर ईस्ट, जयपुर वेस्ट, जमवारामगढ़,झोटवाड़ा, झोटवाड़ासिटी, कोटपुतली, पावटा, फागी, सांभरलेक, सांगानेर, सांभरलेकसिटी, शाहपुरा, विराटनगर।जालोर: जसवंतपुराजैसलमेर: खानपुरझुंझुनूं: बुहाना, चिड़ावा, झुंझुनूस सूरजगढ़, उदयपुरवाटी।जोधपुर: जोधपुरसिटी, लोहावट, तिंवारी।कोटा: कोटा, ईटावा, लाडपुरा, सांगोद, सुल्तानपुर।नागौर: खींवसर।पाली: बाली, मारवाड़ जंक्शन, पाली।सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा।सीकर: दांतारामगढ़, पिपराली,नीम का थाना, पाटन।उदयपुर: गिरवा, झालारा, कुराबाद, ऋषभदेव, सालरा। इनका कहना हैब्लॉक में संबंधित विद्यालय का नाम परिवर्तन होने के साथ आगामी सत्र से यह विद्यालय प्रारंभ हो जाएंगे। स्टाफ की व्यवस्था साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी।

Home / Ajmer / भिनाय, केकड़ी एवं सरवाड़ स्कूलों को मिला तोहफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो