script14.79 लाख उपभोक्ताओं के बिल हुए जीरो | Bills of 14.79 lakh consumers became zero | Patrika News
अजमेर

14.79 लाख उपभोक्ताओं के बिल हुए जीरो

44.62 लाख उपभोक्ताओं को मिला विद्युत बिल में सब्सिडी का लाभ

अजमेरMay 23, 2022 / 09:19 pm

bhupendra singh

बिजली बिलों में छूट की बजट घोषणा से अजमेर डिस्कॉम के करीब 44.62 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा मिला है। इस योजना के तहत 14.79 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य आए है। उपभोक्ताओं को मिली सब्सिडी से राज्य सरकार पर करीब 233.91 करोड़ रुपयों का भार आएगा। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन.एस.निर्वाण ने बताया कि बजट घोषणा के तहत 50 यूनिट उपभोग वाले घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर पूर्ण सब्सिडी, 100 यूनिट प्रतिमाह तक उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्रदान की जा रही है। इसके साथ-साथ समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान एवं अगले 150 यूनिट तक के उपभोग पर सरकार की ओर से 2 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान दिया जा रहा है।
इन जिलों के उपभोक्ता हुए लाभान्वित

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया अजमेर सिटी सर्किल के 1.87 लाख, अजमेर जिला सर्किल के 2.38 लाख, बांसवाड़ा के 2.91 लाख, भीलवाड़ा के 4.62 लाख, चित्तौड़गढ़ के 2.65 लाख, डूंगरपुर के 2.89 लाख, झुंझुनूं के 4.26 लाख, नागौर के 5.63 लाख, प्रतापगढ़ के 1.45 लाख, राजसमंद के 2.48 लाख, सीकर के 5.24 लाख तथा उदयपुर के 5.86 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है।
इन जिलों के उपभोक्ताओं के बिल आए शून्य

निर्वाण ने बताया कि अजमेर सिटी सर्किल के 75609, अजमेर जिला सर्किल के 96038,बांसवाड़ा के 45622, भीलवाड़ा के 1.72 लाख, चित्तौड़गढ़ के 82418, डूंगरपुर के 71281, झुंझुनूं के 1.97 लाख, नागौर के 2.13 लाख, प्रतापगढ़ के 32343, राजसमंद के 1.009 लाख, सीकर के 2.21 लाख तथा उदयपुर के करीब 1.36 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य आए है।
बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई आज
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे हाथीभाटा पावर हाउस में जनसुनवाई की जाएगी। जनसुनवाई में विद्युत उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन,स्वयं सेवी संगठन, एवं आम नागरिक सुझाव देने एवं शिकायतों के समाधान के लिए आ सकते हैं। जनसुनवाई में उपस्थित होने वाले उपभोक्ता अपने प्रार्थना पत्र का पंजीकरण प्रातः 9.30 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक करवाना होगा।

Home / Ajmer / 14.79 लाख उपभोक्ताओं के बिल हुए जीरो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो