script10 माह तक प्यास बुझा सकेगा बीसलपुर | Bisalpur will be able to quench thirst for 10 months | Patrika News

10 माह तक प्यास बुझा सकेगा बीसलपुर

locationअजमेरPublished: Sep 21, 2021 12:45:25 am

Submitted by:

baljeet singh

इस मानसून में 7.1 टीएमसी, 24 घंटे में 14 सेंटीमीटर पानी की आवक
 

10 माह तक प्यास बुझा सकेगा बीसलपुर

10 माह तक प्यास बुझा सकेगा बीसलपुर

जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में इस मानसून में अब तक 7.1 टीएमसी पानी आ चुका है। इससे 10 माह तक बीसलपुर तीनों जिलों की प्यास बुझा जा सकेगा। मानसून के इस दूसरे चरण में बांध में 3 सितंबर से पानी की आवक शुरू हुई। अब दो दिन से त्रिवेणी नदी से बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। सोमवार शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान बांध में 14 सेंटीमीटर पानी आया।
सोमवार सुबह से इस तरह बढ़ता गया बांध में पानी का गेज

सुबह 8 बजे: 310.95
सुबह 10 बजे: 310.96

दोपहर 12 बजे: 310.97

दोपहर 2 बजे: 310.99

शाम 4 बजे: 311.00
शाम 6 बजे: 311.01
फैक्ट फाइल

बांध की कुल भराव क्षमता: 315.50 आरएल मीटर

20 सितंबर को बांध का जल स्तर: 311.01 आरएल मीटर

बांध में अभी कुल भराव क्षमता के 35.70 प्रतिशत पानी

बांध अब भी 64 प्रतिशत रिक्त

इस मानसून के 57 दिन में बांध में आया 7.1 टीएमसी पानी

10 प्रतिशत पानी की हुई है अब तक आवक

बीते वर्ष 20 सितंबर को बांध में आया था 701.90 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी
इस वर्ष 20 सितंबर तक आया 391.25 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो