scriptमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड : नौ विषयों ने बिगाड़ा सीनियर सैकंडरी विज्ञान का परिणाम | Board of Secondary Education : Nine subjects spoiled the results of se | Patrika News
अजमेर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : नौ विषयों ने बिगाड़ा सीनियर सैकंडरी विज्ञान का परिणाम

गणित और एग्रीकल्चर विषय ने सुधारी स्थिति, पिछले साल के मुकाबले 20 हजार कम परीक्षाथी,कोरोना महामारी का रहा असर,परीक्षा देने व वापस आने तक बरती पूरी सुरक्षा

अजमेरJul 09, 2020 / 11:49 pm

suresh bharti

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : नौ विषयों ने बिगाड़ा सीनियर सैकंडरी विज्ञान का परिणाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : नौ विषयों ने बिगाड़ा सीनियर सैकंडरी विज्ञान का परिणाम

ajmer अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी विज्ञान का परीक्षा परिणाम कम आने के पीछे 9 विषयों में पिछले साल के मुकाबले कम अंक आना मुख्य वजह रही है।

सीनियर सैकंडरी का परीक्षा परिणाम इस साल 91.96 प्रतिशत रहा है जो पिछले साल 92.88 प्रतिशत की तुलना में .92 प्रतिशत कम है। हालांकि गणित , एग्रीकल्चर और ऐग्रीकल्चर बॉयलॉजी सहित चार विषय में इस साल परिणाम बेहतर रहा। इससे औसत परीक्षा परिणाम अधिक नहीं गिर पाया।
परीक्षा परिणाम पिछले साल के मुकाबले कुछ कम

सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग में इस साल इन्फो टेक्निलॉजी, एग्रीकल्चर, कैमेस्ट्री, फिजिक्स, कैमेस्ट्री,बॉयलोजी, हेल्थ केयर, और अंग्रेजी विषयों का परीक्षा परिणाम पिछले साल के मुकाबले कुछ कम रहा। परिणाम में सर्वाधिक गिरावट इन्फो टेक्निलॉजी, ट्रेवल एंड टूरिज्म सहित सिक्योरिटी विषयों में आई।
इससे औसत परीक्षा परिणाम काफी प्रतिशत तक गिर सकता था, लेकिन गणित, एग्रीकल्चर आौर एग्रीकल्चर बॉयलाोजी विषयों का परिणाम इस साल पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा। इससे औसत परीक्षा परिणाम भी महज पाइंट 92 प्रतिशत ही कम रहा।
यह है विषयवार आंकलन

इन्फो टेक्निॉलाोजी 100 प्रतिशत : 92 प्रतिशत,एग्रीकल्चर कैमेस्ट्री 99.22 प्रतिशत 99.05,फिजिक्स 95.96 94.93कैमेस्ट्री 97.40 95.43बॉयलाोजी 97.59 97.51हेल्थ केयर 98.60 96.42 ट्रेवल एंड टूरिज्म 97.56 62.40सिक्योरिटी 100 94.89अंग्रेजी 97.34 97.28इन विषयों में आया सुधार,गणित 94.78 97.94एग्रीकल्चर बॉयलाोजी 99.02 99.26एग्रीकल्चर 98.86 99.09आईटी एंड आईटीईएस 88.92 94.42
पिछले साल के मुकाबले 20 हजार कम विद्यार्थी

सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग में इस साल पिछले साल के मुकाबले 20 हजार 414 कम विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। 2019 की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 57 हजार 719 थी। जबकि इस साल परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 37 हजार 305 है।

Home / Ajmer / माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : नौ विषयों ने बिगाड़ा सीनियर सैकंडरी विज्ञान का परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो