scriptपकड़े 1 हजार 861 बिजली चोर,3.20 करोड़ का जुर्माना | Caught 1 thousand 861 electricity thieves, fined 3.20 crore573 | Patrika News
अजमेर

पकड़े 1 हजार 861 बिजली चोर,3.20 करोड़ का जुर्माना

573 अभियंताओं ने की 4000 परिसरों की सतर्कता जांच
बिजली चोरी वाले इलाकों में रहेगी सख्त निगरानी

अजमेरJun 20, 2021 / 11:26 pm

bhupendra singh

Ajmer discoms

ajmer discom

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाए विशेष ऑपरेशन में 1 हजार 861 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। निगम के 573 अभियंताओं ने छापा मार कर यह चोरियां पकड़ी। बिजली चोरों के खिलाफ 3.20 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया गया है। डिस्कॉम ने अपने सभी 11 जिलों में छापेमार कार्यवाही कर 1861 बिजली चोरी व अनियमितताओं के मामले दर्ज किए है। प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने बिजली चोरों के विरुद्ध विशेष ऑपरेशन 11 जिलों में किया गया। इस विशेष ऑपरेशन के तहत डिस्कॉम ने पहले दिन बिजली चोरों पर 3.20 करोड़ रुपयों का निर्धारण किया है।
201 जगहों पर पकड़ा दुरूपयोग

डिस्कॉम के 573 अफसरों ने 3935 परिसरों की जांच की। जांच में 1660 परिसरों में बिजली चोरी के तथा 201 परिसरों में विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामले दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम की टीम ने 201 जगह बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े जिनमें 21.54 लाख रुपयों का जुर्माना लगा कर कार्रवाई की गई।
कहां कितने बिजली चोर पकड़े

अजमेर सिटी सर्किल ने 53 बिजली चोरों पर 7.95 लाख का जुर्माना लगाया, भीलवाड़ा में 145 बिजली चोरों पर 18.88 लाख, नागौर में362 बिजली चोरों पर 63.72 लाख, झुंझुनू में 232 बिजली चोरों पर 43.43 लाख, सीकर में 163 बिजली चोरों पर 41.39 लाख, बांसवाड़ा में 77 बिजली चोरों पर 07.24 लाख, चित्तौडगढ़़ में 230 बिजली चोरों पर 37.26 लाख, डूंगरपुर में 40 बिजली चोरों पर 4.23 लाख का जुर्माना लगाया।
कार्यालय में बैठे अभियंता भी मैदान में उतरे

नॉल फील्ड काम कर रहे डिस्कॉम की एमएंडपी विंग के अभियंताओं ने 46 बिजली चोरी पकड़ते हुए 19.34 लाख लाख का जुर्माना लगाया। आईएंडएस विंग ने 4 बिजली चोरों पर 0.73 लाख, विजिलेंस विंग ने 274 बिजली चोरों पर 48.51 लाख तथा प्रोजेक्ट विंग ने 34 बिजली चोरों पर 6.02 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया।
इनका कहना है

बिजली चोरों के खिलाफ अभियान को और अधिक गति दी जाएगी,जिससे विद्युत छीजत में कमी आए। छीजत को 11 प्रतिशत से कम लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अधिक छीजत वाले 5 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
वी.एस.भाटी, प्रबन्ध निदेशक अजमेर डिस्कॉम


बिजली चोरों के खिलाफ एक साथ 5 जिलों हुई कार्रवाई 7 ट्रांसफार्मर जप्त

अवैध विद्युत लाइनें ध्वस्त की

अभियंताओं व ठेकेदारों की मिलभगत भी उजागर

नागौर में एमडी ने संभाली कमान
अजमेर. लम्बे समय से बिजली चोरों के खिलाफ चुप्पी साधे बैठे अजमेर विद्युत वितरण निगम ने मंगलवार को बिजली चारी पकडऩे के लिए 5 जिलों में एक साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इससे बिजली चोरों में हड़कम्प मच गया। नागौर में निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी के नेतृत्व में कार्रवाई अंजाम दी। निगम के सैकड़ो अफ सर और कर्मचारी अलसुबह छापा मारने पहुंचे तो हड़कम्प मच गया। निगम के प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि कोरोनाकाल में लगातार बिजली चोरी की जानकारी लगातार मिल रही थी। इस पर डिस्कॉम ने बिजली चोरों के खिलाफ ऑपरेशन के विशेष गु्रप का गठन किया। गु्रप ने उन पांच जिलों को चिन्हित किया जहां 10 प्रतिशत से ज्यादा छीजत और चोरी थी। बिजली चोरों के खिलाफ कार्यवाही की गई। डिस्कॉम बिजली चोरी के मामले में मेड़ता से दो, मूंडवा से दो, खींवसर से दो, तथा सांजू से एक ट्रांसफ ार्मर सहित कुल 7 ट्रांसफ ार्मर जब्त किए।
पिकअप और ट्रांसफार्मर दोनो जप्त

भाटी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान मेड़ता के नोखा चांदवाता में बिजली चोर द्वारा पिकअप में ट्रांसफ ार्मर रखकर बिजली चोरी की जा रही थी। जब डिस्कॉम की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पिकअप को मौके से भगा ले गया। पुलिस जाब्ते और डिस्कॉम टीम ने पीछा किया तो वह ट्रांसफ ार्मर सहित पिकअप को थोड़ी दूर आगे खेत में छोड़कर भाग गया। डिस्कॉम टीम द्वारा ट्रांसफ ार्मर व पिकअप को भी जब्त कर लिया गया।
नागौर जिलें में कार्यवाही के दौरान नागौर अधीक्षण अभियंता आर.बी. सिंह, टीएटू एमडी प्रशांत पंवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।देर शाम तक कार्रवाई जारी सीकर, झुंझुनू, चितौडगढ़़ और बांसवाड़ा में भी ऑफि सर्स, इंजीनियर्स और कार्मिकों की टीम ने अलसुबह धावा बोला। यहां भी बड़ी संख्या में बिजली चोरियां पकड़ी गई है। डिस्कॉम टीमें शाम तक कार्यवाही में जुटी रही। देर शाम तक कार्यवाही का आकलन जारी था।
डिस्कॉम इस साल शुरू किए गए अभियान में अधिकतम छीजत को 10 प्रतिशत से कम लाने की तैयारी कर रहा है।नागौर पर विशेष नजर नागौर जिले की विद्युत छीजत में पिछले एक वर्ष में लगभग 5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। डिस्कॉम क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ पिछले दो साल में सघन विद्युत सतर्कता जांच अभियान चलाए गए जिसमें कुल 1 लाख 33 हजार 404 विद्युत चोरी के मामले पाए गए। इनका कुल राजस्व निर्धारण 307.64 करोड़ रहा। इसमें से 53.649 विद्युत चोरी के मामले विशेष सतर्कता जांच अभियान के अन्तर्गत पाए गए है। पिछले दो वर्षो के दौरान डिस्कॉम क्षेत्र में 589 अवैध ट्रांसफ ार्मर जब्त किए।

Home / Ajmer / पकड़े 1 हजार 861 बिजली चोर,3.20 करोड़ का जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो